नबालिक लड़की को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर भगाने का आरोपी पकड़ा गया।

जमशेदपुर : मानगो थाना अंतर्गत दिनांक 28.05.2024 को मानगो दाईगुटू से एक नबालिक लडकी को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला- फुसलाकर भगाने के आरोप में आवेदन प्राप्त हुआ, जिस संदर्भ में मानगो थाना कांड सं0-153/2024, दिनांक-28.05.2024, धारा-366ए भा०द०वि० के तहत् प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

यह भी पढ़े :जमशेदपुर में भीषण गर्मी में घंटो हो रही बिजली कटौती की समस्या लेकर भारतीय जनतंत्र मोर्चा ने विद्युत महाप्रबंधक से की मुलाकात।

उल्लेखनीय है कि वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशन में थाना स्तर से एक टीम बनाकर त्वरित कार्रवाई करते हुए नबालिक लडकी को सकुशल बरामद किया गया एवं नबालिक लडकी को भगाने वाला अभियुक्त शेख आसिक उर्फ आसिक पिता-शेख साजिद पता-ताजनगर झारखण्ड पब्लिक स्कुल के नजदीक थाना-कपाली ओ०पी०, जिला-सरायकेला-खरसांवा को गिरफतार कर माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा जा रहा है।

अभियुक्त शेख आसिक उर्फ आसिक पिता-शेख साजिद पता-ताजनगर झारखण्ड पब्लिक स्कुल के नजदीक थाना-कपाली ओ०पी०, जिला-सरायकेला-खरसाँवा पूर्व में भी चोरी के जेल जा चुका है।

गिरफतार व्यक्ति का नामः-

(1) अभि० शेख आसिक उर्फ आसिक पिता-शेख साजिद पता-ताजनगर झारखण्ड पब्लिक स्कुल के नजदीक थाना-कपाली ओ०पी०, जिला-सरायकेला-खरसांवा

यह भी पढ़े :एनटीटीएफ के 9 छात्रों का प्लेसमेंट में शानदार प्रदर्शन।

छापामारी दल में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मीः-

(1) पु०नि० निरंजन कुमार पु०नि० सह थाना प्रभारी मानगो

2) पु०अ०नि० विवेक कुमार पंडित

(3) पु०अ०नि० आमीर हामजा

(4) पु०अ०नि० परवन साह

(5) आरक्षी सुनील कुमार तकनिकी शाखा जमशेदपुर।

Leave a Comment