TESLA एलन मस्क की इलेक्ट्रॉनिक कार कंपनी जल्द ही भारत में लॉन्च होने जा रही है।

THE NEWS FRAME

भारत में आ रहा हैं एलन मस्क का सबसे सस्ता इलेक्ट्रॉनिक कार। कीमत सुनकर होश उड़ जायेंगे। आप सोचने पर मजबूर हो जायेंगे इसे सस्ता कार कहें या महंगा । 

जी हाँ दोस्तों , भारत में जल्द ही TESLA सबसे सस्ती कार के तीन मॉडल लॉन्च करने वाले हैं।  कार की कीमत लगभग 60 लाख रुपये के आसपास होगी। 

क्यों महंगी है एलन मस्क की टेस्ला कार ?

एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं।  एक वीडियो के माध्यम से इन्होने बताया है की आखिर ये कारें इतनी महँगी क्यों हैं।  वर्ष 2008 में एक वीडियो सिलिकॉन वैली में लिया गया था।  इस वीडियों में ही एलन मस्क बता रहे है कि, टेस्ला की कारें क्यों महंगी होती है। वीडियो में एलन मस्क कहते है कि, जब कोई टेस्ला रोडस्टर खरीदता है, तब वह पूरा पैसा टेस्ला का सस्ती कारों के विकास के लिए किया जाता है।  टेस्ला में मेरी सैलरी बहुत ही कम है और मैं एक स्वयं सेवक हूँ। 

उन्होंने आगे बताया की कोई भी नई तकनीक विकसित होने के लिए एक निश्चित समय लेती है।  उदाहरण के लिए जैसे सेलफोन और लैपटॉप अपने आरंभिक दिनों में आज के जैसे नहीं थे।  इन्हें पूर्ण विकसित होने में एक निश्चित समय लगा है। 

Leave a Comment