दसवां साई महोत्सव भव्यता पूर्ण संपन्न, मुख्य अतिथि बन्ना गुप्ता ने की शिरकत।

जमशेदपुर : हर वर्ष की भांति, इस वर्ष भी मानगो बैकुंठ नगर, वास्तु विहार कॉलोनी, जमशेदपुर में साई सेवा समिति द्वारा अध्यक्ष रवि शंकर केपी की अध्यक्षता में दसवें साई महोत्सव का आयोजन भव्य रूप से किया गया। इस कार्यक्रम में बस्तीवासियों का सहयोग प्रमुख रूप से देखने को मिला।

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह साई नाथ की पूजा-अर्चना से हुई। शाम को साई पालकी यात्रा का आयोजन किया गया, जिसके बाद रात में साई आरती और भजन का कार्यक्रम हुआ। इसके पश्चात महाप्रसाद का आयोजन किया गया, जिसमें बस्ती के सभी लोगों ने भाग लिया।

THE NEWS FRAME

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जमशेदपुर के जाने-माने अधिवक्ता एवं समाजसेवी सुधीर कुमार पप्पू, सोनारी भाजपा के वरिष्ठ नेता राहुल भट्टाचार्जी और जुगसलाई के समाजसेवी देवेंद्र सिंह भाटिया उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का स्वागत समिति के अध्यक्ष रवि शंकर केपी ने साई नाथ की अंगवस्त्र पहनाकर किया। अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू और समाजसेवी राहुल भट्टाचार्जी ने रवि शंकर केपी को साई नाथ की चित्र और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : सारा काम जिला प्रशासन का तो चंदा क्यों निस्वार्थ सेवा ढकोसला केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटी: सुधीर कुमार पप्पू

अन्य अतिथियों में सोनारी भाजपा के भाई भोलानाथ साहू, बरुन झा, निरेन सरकार, मनसा गोप, कदमा भाजपा के युवा नेता विशाल राय, आकाश बेहरा, अभिषेक कुमार, सुमित जायसवाल और सर्वेश उपस्थित थे। सभी का स्वागत रवि शंकर केपी ने अंग वस्त्र पहना कर किया।

पूजा-अर्चना के बाद सभी लोगों ने मिलकर महाप्रसाद ग्रहण किया। इस आयोजन में रवि शंकर केपी की सराहना करते हुए सभी ने उनके एवं उनके परिवार के लिए साई नाथ से मंगल कामनाएं की।

Leave a Comment