टीम उन्नति यूथ फाउंडेशन ने पंडित सोनू तिवारी के परिवार को राशन पहुंचाकर मदद का हाथ बढ़ाया।

जमशेदपुर : जेम्को आजादबस्ती निवासी पंडित सोनू तिवारी के पुत्र अमृत तिवारी की 1 माह पूर्व सड़क दुर्घटना में पैर टूटने से आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी, जिसके बाद पंडित जी ने टीम उन्नति यूथ फाउंडेशन के संस्थापक ऋतिक चौबे एवं तेजपाल सिंह से संपर्क कर जानकारी दी, जिसके बाद टीम के सदस्यों द्वारा आज 16 सितंबर 2024 को रात्रि 8 बजे राशन सामग्री पहुंचाई गई, जिसमें मुख्य रूप से टीम के संस्थापक सदस्य ऋतिक चौबे, तेजपाल सिंह, इंजीनियर अमित शर्मा, स्नेहा नामाता, अभिषेक कुंदन, ऋषि सिंह एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे, इसके साथ ही टीम उन्नति के सदस्य दुर्घटना में घायल अमृत तिवारी को बेहतर इलाज एवं दवाइयों की भी मदद करेंगे।

यह भी पढ़ें : छात्र 20 तक इग्नू के पाठ्यक्रमों में नामांकन करा सकेंगे – इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय।

Leave a Comment