टीम बैरम खान ने शर्बत वितरण स्टॉल लगाया।

रिपोटर : जय  कुमार 

चक्रधरपुर  : व्हाट्सएप ग्रुप टीम बैरम ने वालंटियर मेंबरों के द्वारा बिहार लॉज के समीप मौलाना अब्दुल कलाम आजाद रोड के पास सभी मोहर्रम अखाड़ा खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए व शहर के लोगों को पीने के लिए शिकंजी शरबत का स्टॉल लगाया गया है।

यह भी पढ़े :चक्रधरपुर के पोटका में रथ यात्रा के अवसर पर हुआ छौ नृत्य का आयोजन, मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किए विधायक सुखराम उरांव।

सक्रिय कार्यकर्ता वसीम राजा ने कहा है कि हर धर्म में पानी पिलाने को पुण्य कहा गया है और कर्बला के 72 शाहीदो को पानी से वंचित रखा गया था।हमारा व्हाट्सएप ग्रुप बिना भेदभाव के सामाजिक कार्य कर रहा है लगातार। शिविर को सफल बनाने के लिए आई हक (मंटू) मोहम्मद शमीर, नौशाद आलम, तबरेज,राजा, दानिश,आलम अख्तर, तारिक सुल्तान, बादशाह मौजूद रहें ।

Leave a Comment