शिक्षकों को मिला सम्मान, iPTA 296 बी ने किया विशेष आयोजन।

पोटका : गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर भारतीय गैर सरकारी शिक्षक संघ सह समाज सेवी संस्था iPTA 296 बी बैठक में देश के 50 लाख प्लस निजी शिक्षकों को भगवान से ऊपर की दर्जा गुरुजी को दिए जाने पर सभी गुरुओं को अभिनंदन एवं स्वागतकिया  पोटका प्रखंड के हेंसल बिल पंचायत में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ परमानंद मोदी उर्फ मिनी मोदी ने अपनी क्लास में बच्चों को गुरु की महत्व को समझाया एवं देश के लगभग 15 राज्यों से जुड़े हुए गुरुओं को भी गुरु मंत्र दिया।

यह भी पढ़े :करिम सिटी कॉलेज का रोटरैक्ट क्लब ने “नो बैग्स डे” पर ज़िक्र गर्ल्स क्रिएटिव स्कूल में किया विशेष आयोजन।

iPTA

जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने गूगल मीट को संचालन करते हुएअपने संबोधन में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर सभी को नमन किया।

इस क्रम में झारखंड प्रदेश के उपाध्यक्ष डॉ रूपेश कुमार ने सभी गुरुओं को स्वागत किया तथा संगठन के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर नथुनि सिंह जी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए गुरुओं की महत्व ऋषि मुनियों से दिया आज की उपस्थिति अमरजीत गुप्ता, संजीत शाह, मीरा वर्मा, टाटा शंकर तिवारी, परीक्षित सरदार लक्ष्मण कुमार गुप्ता, लक्ष्मी हीरामणि, गुलाबी दीपाली, आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment