चाईबासा (Jay Kumar): रोटरी क्लब चाईबासा के द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन बिहारी क्लब चाईबासा में किया गया। यह जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष हर्ष राज मिश्रा ने बताया कि बलबीर कौर खोखर की स्मृति में खोखर परिवार द्वारा प्रायोजित यह कार्यक्रम पिछले कई वर्षों से रोटरी क्लब के द्वारा किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य वैसे शिक्षकों का सम्मान करना रहा है जिनका एक शिक्षित एवं सभ्य समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इसी क्रम में इस वर्ष सेवानिवृत्त शिक्षक श्री राजकिशोर साहू, सेवानिवृत्त शिक्षक श्री पुरषोत्तम शर्मा, सेवानिवृत मालती निषाद एवं शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले एमएल रूंगटा +2 उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती शीला गुप्ता का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।
यह भी पढ़ें : भाजपा ने डॉ. अजय कुमार पर लगाया राजनीतिक अवसरवाद और दिवालियापन का आरोप
अध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम संचालन गुरमुख सिंह खोखर के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले शिक्षकों ने अपने विचार रखें और तत्कालीन परिस्थितियों में शिक्षा के क्षेत्र की चुनौतियों को याद करते हुए अपने अनुभव साझा किए। श्री रीतेश मूंधड़ा, प्रशांत गुप्ता, कविता शर्मा एवं अनिल शर्मा ने सम्मानित शिक्षकों की जीवनी के बारे में प्रकाश डाला वही रोटेरियन सौरव प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। मौके पर क्लब के सदस्य रमेश दत्तानी, मदन लाल गुप्ता, अशोक कुमार पॉल, विष्णु अग्रवाल, पुनीत सेठिया, अंजू राठौर, नरेन्द्र ठक्कर के अलावा श्री राजेंद्र प्रसाद साहू उपस्थित थे।