Connect with us

मोटिवेशनल

टाटा स्टील को जैव विविधता प्रबंधन में उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित

Published

on

18वां सीआईआई आईटीसी सस्टेनेबिलिटी अवार्ड्स

झारखण्ड : 19 मार्च, 2024: टाटा स्टील की सुकिंदा क्रोमाइट खदान को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) आईटीसी सस्टेनेबिलिटी अवार्ड्स 2023 में “जैव विविधता में उत्कृष्टता” प्रबंधन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। कंपनी के फेरो अलॉय एंड मिनरल्स डिवीज़न (एफएएमडी) के तहत संचालित, इस माइन को अपने परिचालन क्षेत्र में और उसके आसपास जैव विविधता संरक्षण में उत्कृष्ट प्रयासों के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

पुरस्कार समारोह: 18वां सीआईआई आईटीसी सस्टेनेबिलिटी अवार्ड्स

  • आईटीसी लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक और सीआईआई के प्रेसिडेंट डेसिग्नेट संजीव पुरी ने नई दिल्ली के ताज महल होटल में आयोजित 18वें सीआईआई आईटीसी सस्टेनेबिलिटी अवार्ड्स में प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया।
  • सुकिंदा क्रोमाइट माइन के हेड (माइनिंग) देवराज तिवारी ने कंपनी की ओर से पुरस्कार प्राप्त किया।

टाटा स्टील की प्रतिक्रिया:

  • टाटा स्टील के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (एफएएमडी) पंकज सतीजा ने इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा, “हम चीफ सिएटल के इस कथन को ध्यान में रखते हैं कि “पृथ्वी मनुष्यों की नहीं है, बल्कि मनुष्य पृथ्वी का है।”
  • “एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट नागरिक के रूप में, हम अपनी जैव विविधता प्रबंधन अभ्यासों को लगातार मजबूत कर रहे हैं और पर्यावरण संरक्षण के लिए कई सस्टेनेबिलिटी पहल कर रहे हैं। मैं जैव विविधता के संरक्षण के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को मान्यता प्रदान करने के लिए जूरी सदस्यों को धन्यवाद देता हूं। यह निश्चित रूप से टीम को इस उद्देश्य के लिए हमारा सर्वोत्तम प्रयास जारी रखने के लिए प्रेरित करेगा।

जैव विविधता प्रबंधन में टाटा स्टील की पहल:

  • प्रजातीय खाद्योत्सव: प्रामाणिक आदिवासी भोजन और संस्कृति उत्सव
  • ग्रीन थेरेपी: नृवंशविज्ञान ज्ञान साझा करने का उत्सव
  • जैबकला विविधता: कला के माध्यम से जैव विविधता को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम
  • सरजोम बा: आदिवासी संगीत उत्सव
  • स्थानीय रेशमकीट प्रजातियों सुकिंदा इकोरेस: संरक्षण उपाय
  • बटरफ्लाई गार्डन:
  • मेडिसिनल पार्क:

टाटा स्टील का दृष्टिकोण:

  • जैव विविधता प्रबंधन के लिए टाटा स्टील का समग्र दृष्टिकोण इसके व्यापक सस्टेनेबिलिटी लक्ष्यों के साथ संरेखित है, जिसमें ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करना, सर्कुलर इकॉनमी सिद्धांतों को बढ़ावा देना और सामाजिक समावेशन को बढ़ावा देना शामिल है।

यह पुरस्कार टाटा स्टील की जैव विविधता संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता और प्रयासों को दर्शाता है।

Loading

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मोटिवेशनल

किसानों की अनदेखी: मेहनत से बंजर जमीन पर उगाई सूर्यमुखी, सरकार ने नहीं दिया सहयोग

Published

on

THE NEWS FRAME
  • एक किसान की संघर्षभरी कहानी

गिरीडीह : जिले के सरिया अनुमंडल के बगोदर प्रखंड से करीब 20 किलोमीटर दूर कारी पहरी गांव में चारों ओर जंगल से घिरी बंजर जमीन पर एक किसान ने अपनी मेहनत से सूर्यमुखी की खेती कर मिसाल कायम की। बेको गांव के रहने वाले तुलसी कुमार उर्फ मनीष ने लगभग दो एकड़ बंजर जमीन पर सूर्यमुखी उगाकर पूरे क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई

लेकिन उनकी यह सफलता सरकार के लिए कोई मायने नहीं रखती। वे सरकारी योजनाओं से वंचित हैं और सरकारी तंत्र की लापरवाही के शिकार हो रहे हैं।

THE NEWS FRAME

सरकारी योजनाओं से दूरी

तुलसी कुमार बताते हैं कि अब तक उन्हें सिर्फ ‘मोटर कुसुम योजना’ के तहत कुछ मदद मिली, लेकिन इसके बाद किसी भी योजना का लाभ नहीं दिया गया। उन्होंने कहा, “हमने उम्मीद की थी कि सरकार हमें कुछ सहायता देगी, लेकिन हमें अनदेखा किया गया। अगर हमें सिंचाई की सुविधा मिलती, तो हम और भी ज्यादा उत्पादन कर सकते थे।”

आर्थिक तंगी और प्रशासन की बेरुखी

खेती के लिए कर्ज लेकर उपकरण खरीदने वाले किसान आज कर्ज के बोझ में दबे हुए हैं। बारिश न होने पर या फसल खराब होने पर कोई मदद नहीं मिलती। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार सिर्फ बड़े किसानों की सुनती है, छोटे और मेहनती किसानों की हालत पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता

क्या चाहिए किसानों को?

  • सिंचाई के लिए सरकारी सुविधा
  • खाद और बीज पर सब्सिडी
  • फसल बीमा का लाभ
  • बंजर जमीन सुधारने की सरकारी योजना

सरकार से सवाल

क्या सरकार किसानों की मदद करेगी? या फिर तुलसी कुमार जैसे मेहनती किसान इसी तरह संघर्ष करते रहेंगे? अगर सरकार वाकई किसानों के विकास के लिए काम कर रही है, तो उन्हें इन छोटे किसानों की भी सुध लेनी होगी।

वीडियो देखें :

रिपोर्ट: संतोष कुमार तरवे (गिरीडीह संवाददाता)

Loading

Continue Reading

झारखंड

भरत सिंह ने अपने जन्मदिन के अवसर पर जरूरतमंदों और सफाईकर्मियों के बीच बांटा भोजन

Published

on

भरत सिंह ने अपने जन्मदिन के अवसर पर जरूरतमंदों और सफाईकर्मियों के बीच बांटा भोजन

जमशेदपुर: कल दिनांक 07 मार्च – लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत के अध्यक्ष सह जमशेदपुर के लोकप्रिय समाजसेवी भरत सिंह जी ने आज अपने जन्मदिन के उपलक्ष में बिस्टुपुर स्थित राम मंदिर में पूजा अर्चना कर 50 जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन का वितरण किया। इसके बाद लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत के सदस्यों द्वारा भरत सिंह जी के साकची स्थित कार्यालय में कैक सेरेमनी का आयोजन किया गया था।

भरत सिंह ने अपने जन्मदिन के अवसर पर जरूरतमंदों और सफाईकर्मियों के बीच बांटा भोजन भरत सिंह ने अपने जन्मदिन के अवसर पर जरूरतमंदों और सफाईकर्मियों के बीच बांटा भोजन भरत सिंह ने अपने जन्मदिन के अवसर पर जरूरतमंदों और सफाईकर्मियों के बीच बांटा भोजन

इसे भी पढ़े :मृदा स्वास्थ्य कार्ड पोर्टल और मोबाइल एप्लिकेशन, स्कूल मृदा स्वास्थ्य कार्यक्रम, कृषि सखी अभिसरण कार्यक्रम और उर्वरक नमूना परीक्षण के लिए सीएफक्यूसीटीआई पोर्टल का शुभारंभ

 

भरत सिंह ने अपने जन्मदिन के अवसर पर जरूरतमंदों और सफाईकर्मियों के बीच बांटा भोजन

जहां श्री सिंह ने सफाईकर्मियों के बीच कैक काट कर अपना जन्मदिन मनाया और सभी सफाईकर्मियों को कैक खिलाया। साथ ही सभी सफाईकर्मियों के बीच भोजन का भी वितरण किया। इस दौरान श्री सिंह के साथ लायंस क्लब भारत की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजुला सिंह, लायन शक्ति सिंह, लायन एस.पी.सिंह, लायन राजेश सिंह, लायन आयुष्मान सिंह, लायन करन गोराई, लायन राजीव कुमार, लायन मीनल शर्मा, लायन सौरव आनन्द, लायन राहुल सिंह, गोपी सिंह, लखविन्दर सिंह, मनिन्दर सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

Loading

Continue Reading

TNF News

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान समारोह – 07/03/2024

Published

on

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान समारोह

जमशेदपुर | झारखण्ड

कल 07/03/2024 की सुबह 10 बजे, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के प्रांगण में 14 सेवानिवृत्त कर्मचारीगण सम्मान समारोह में उपस्थित हुए। अध्यक्ष श्री गुरमीत सिंह और महामंत्री श्री आर के सिंह जी की अनुपस्थिति में, सेवनिवृतियों का स्वागत कोषाध्यक्ष श्री एस एन सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष श्री बी के शर्मा जी ने शॉल ओढ़कर और स्मृति चिन्ह देकर किया। सम्मान समारोह में आये हुए सभी सेवनिवृतियों ने यूनियन के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और सेवानिवृत होने के बाद सम्मान समारोह का आयोजन कर तरह विदाई देने के लिए बहुत आभार प्रकट किया।

इसे भी पढ़े: सिंहभूम चैम्बर में जिले के उपायुक्त, उप विकास आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी ने व्यापारियों एवं उद्यमियों को किया संबोधित

कोषाध्यक्ष श्री एस एन सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी सेवानिवृत्त भाइयों का सहयोग आज टाटा मोटर्स को इन बुलंदियों में ला कर खड़ा किया है। आप सभी के सहयोग से यूनियन भी हमेशा एक सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ी है। आशा करता हूँ आप सभी आगे भी ऐसा सहयोग हम सब को दे। यूनियन आफिस के द्वार आप सभी के लिए हमेशा खुले हुए हैं और सारी यूनियन ऐसे ही आप सभी का सहयोग करती रहेगी। कार्यकारी अध्यक्ष श्री बी के शर्मा जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि आप सभी बहुत खास हैं हम सब के लिए। आप सभी की कुशलता का भगवान से प्रार्थना करते हैं। आप सभी स्वस्थ और कुशलमंगल रहें। मंच का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा और धन्यवाद ज्ञापन अशोक उपाध्याय ने किया।

सेवानिवृत्त कर्मचारी के नाम निम्नलिखित हैं:

  • व्हीकल डिस्पैच से काशी नाथ भूमिज
  • हॉस्पिटल से पी सी साहू
  • सी पी एस मेंटेनेंस से विष्वनाथ प्रसाद
  • गियरबॉक्स असेम्बली से मनोज कुमार उपाध्याय
  • इंजन से मोहम्मद नसीम
  • ट्रिम लाइन से संजय कुमार सिंह
  • टिल्ट कैब से जकता माझी
  • वर्ल्ड ट्रक से सक्ला टुडू
  • मनोज कुमार श्रीवास्तव
  • भारत कुमार टुडू
  • अनिल प्रसाद साहू
  • फाउंड्री से संत लाल
  • पेंट बूथ प्लांट 3 से अरूप कुमार अदक
  • गियर कटिंग ट्रांसमिशन से कुलवंत सिंह।

धन्यवाद।

Loading

Continue Reading

Trending

Copyright © 2017 Zox News Theme. Theme by MVP Themes, powered by WordPress.