SIS (Security and Intelligence Sevices , India Limited) के द्वारा TATA STEEL COMPANY मे सिक्योरिटी का काम करने वाले वर्करो ने ग्रेच्युटी अमाउंट (कंपनी छोड़ने के बाद मिलने वाला पैसा) आज 4 महीने से नही देने का आरोप लगाया है।
जमशेदपुर: SIS मे काम करने वालो का पक्ष- करीब 77 लोगो का पैसा नही दिया गया है और उनको बार बार सिर्फ डेट दे दिया जाता है। कभी कभी उनको गली देकर SIS Security के जमशेदपुर ब्रांच ,बिस्टुपुर के मैनेजर द्वारा अप शब्द बोलकर उनके साथ बुरा बर्ताओ किया जाता है। कई दिनों से इस तरह एजेंसी के द्वारा टाले जाने पर उन्न लोगो ने लिखित शिकायत Labour cell, गोलमुरी मे लगभग 15 दिन पहले किया, तब वहा मौजूद Labour Superintendent Arvind kumar ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए SIS के मैनेजर को बुलवाके सभी 77 लेबरो का बकाया राशि जल्द से जल्द भुकतान करने को कहा।
यह भी पढ़ें : पेयजल संबंधी समस्याओं का त्वरित निराकरण एवं टोल फ्री नंबर जारी करने का निर्देश
दुसरा पक्ष – SIS सिक्योरिटी बिस्टुपुर ब्रांच हेड नितीश कुमार के द्वारा लिखित मे 13 दिनों के अंदर 26.04.24 तक सभी का बकाया राशि देने को कहा था। लेकिन अभी तक सिर्फ 23 लोगो को बकाया राशि दिया गया है।
इसको लेकर आज सभी लेबर दुबारा आज Labour cell, गोलमुरी मे पहुंच कर दुबारा SIS के खिलाफ कम्प्लेन किये। जिसके बाद सम्बंदित LABOUR Superintendent अरविन्द कुमार के इलेक्शन ड्यूटी के वजह से चतरा चले जाने के वजह से , उनके जगह दूसरे Labour Superintendent अविनश ठाकुर जी ने सभी की शिकायत को गंभीरता से सुना और SIS के ब्रांच हेड को बुलवा कर इस सम्बन्ध मे बात की और सख्त हिदायत दिया की इस तरह का बर्ताओ कंपनी द्वारा लेबरो के साथ बिल्कुल भी बर्दास्त नही किया जायेगा। अगर कंपनी द्वारा जल्द से जल्द बकाया लोगो का राशि भुकतान नही किया जाता है तो SIS SECURITY के ऊपर सख्त से सख्त करवाई की जाएगी।
सभी लेबरो ने इस DLC Labour cell द्वारा किये काम की तारीफ की और कहा अगर इसके बाद भी SIS सर्विसेज के द्वारा अगर बकाया राशि वक़्त रहते नही दिया गया, वो मज़बूरन उग्र आंदोलन करेंगे।