TATA STEEL के ग्लोबल सीईओ सह प्रबंध निदेशक टी.वी. नरेन्द्रन ने व्यवसायियों उद्यमियों को किया संबोधित।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

टाटा स्टील और सिंहभूम चैम्बर का रिश्ता लगातार मजबूत हो रहा है- नरेन्द्रन

सिंहभूम चैम्बर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री के तत्वावधान में आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें टाटा स्टील के ग्लोबल सीईओ सह प्रबंध निदेशक टी.वी. नरेन्द्रन एवं उपाध्यक्ष, काॅर्पोरेट सविर्सेज चाणक्य चैधरी चैम्बर भवन, बिष्टुपुर में पधारकर व्यवसायियों एवं उद्यमियों को संबोधित किया।  तथा वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में टाटा स्टील के व्यापारिक दृष्टिकोण एवं टाटा के विकास में जमशेदपुर के स्थानीय व्यवसायियों एवं उद्यमियों की सहभागिता पर अपना मंतव्य दिया। इस अवसर पर उनके साथ पीईओ देवाशीष चैधरी, चीफ प्रोक्योरमेंट रंजन कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर मंच संचालन करते हुये मानद महासचिव मानव केडिया ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया एवं चैम्बर पदाधिकारियों में से उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, विनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार रिंगसिया, एवं अन्य विभिन्न व्यवसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने टाटा स्टील के अधिकारियों को सम्मानित किया।

THE NEWS FRAME

अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने अध्यक्षीय उद्बोधन करते हुये टाटा स्टील के सीईओ सह प्रबंध निदेशक नरेन्द्रन को मिले विभिन्न सम्मानों की चर्चा करते हुये जमशेदपुर वासियों की ओर से उनको बधाई दी।  उन्होंने कहा जिस तरह आज देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में लगातार तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है उसी तरह टाटा स्टील श्री नरेन्द्रन की डायनेमिक लीडरशिप में विकास की ओर लगातार अग्रसर है। प्रधानमंत्री के वोकल फाॅर लोकल की तर्ज पर टाटा स्टील को भी टाटा स्टील मंे प्राथमिकता देना चाहिए। यहां के व्यवसाय टाटा स्टील के बच्चे की तरह हैं जो टाटा की पाॅलिसी पर निर्भर है।  अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि आज जमशेदपुर एयरपोर्ट और उच्च शिक्षा की कमी से जूझ रहा है और इसकी कमी से जमशेदपुर का विकास रूक सा गया है।  टाटा स्टील को इसमें पहल कर जमशेदपुर या इसके आसपास एयरपोर्ट के निर्माण में आगे आना चाहिए।  उच्च शिक्षण संस्थान की स्थापना की ओर भी ध्यान देना चाहिए।  स्वास्थ्य के क्षेत्र में टीएमएच 24 घंटे लगातार काम करते हुये जमशेदपुर वासियों को अपनी सेवाये दी रहा है।  यहां के डाक्टरों के साथ लोगांे के द्वारा गलत व्यवहार करने पर चैम्बर आगे आकर प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग हमेशा से करता रहा है। टाटा ने इसे उच्च स्तरीय बनाने के लिये नये डाक्टर्स नियुक्त किये हैं।  लेकिन इसे मल्टी सुपरहाॅस्पिटिलिटी बनाने हेतु देश के दूसरे  मल्टीसुपरस्पेशिलिटी हाॅस्पिटल के साथ टाईअप कर वहां के डाक्टर्स को बुलाना चाहिए। इससे यहां के लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में और भी अधिक सुविधायें मिलेंगी और वे ईलाज हेतु बाहर नहीं जायेंगे। व्यवसाय को और अधिक विकसित करने हेतु फ्रट काॅरिडोर की स्थापना हो।  जमशेदपुर की सड़कों का चैड़ीकरण टाटा के द्वारा किया जा रहा है।  लेकिन आबादी बढ़ने के साथ ही दुर्घटनायें भी बढ़ रही है इसलिये इसमें मास्टर प्लान बनाकर टाटा स्टील को काम करने का आग्रह किया।  

THE NEWS FRAME

अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने टाटा स्टील को विंटर कार्निवाल आयोजित करने तथा कलाकारों को प्रोत्साहित कर सांस्कृतिक परंपरा को मजबूर बनाने के लिये धन्यवाद दिया।  उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इंडस्ट्रीयल टाउनशिप बनाये जाने से काफी फायदे यहां की जनता को होंगे और टाटा स्टील भी मजबूत होकर आगे कार्य करेंगे।  और इससे टाटा स्टील एक्सपेंशन और नये यूनिट्स की स्थापना पर ध्यान केन्द्रित करेगी। अध्यक्ष ने कहा कि चैम्बर सदस्य टाटा स्टील जमशेदपुर प्लांट के अलावा कलिंगानगर प्लांट में कार्य करने के इच्छुक हैं और वे जल्द ही वहां का दौरा करेंगे। चैम्बर में पार्किंग की समस्या को देखते हुये बिष्टुपुर ट्रांएगल पार्क को टाटा स्टील के द्वारा पार्किंग के लिये उपलब्ध कराया गया है जिसका उद्घाटन जल्द ही होगा इसके लिये टाटा स्टील को चैम्बर धन्यवाद देता है।

THE NEWS FRAME

इस अवसर पर काॅर्पोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष चाणक्य चैधरी ने सदस्यों को संबोधित करते हुये कहा कि चैम्बर समय-समय पर हमें सुझाव देते भेजती है इसके लिये चैम्बर एवं इसके पदाधिकारीगण धन्यवाद के पात्र हैं इससे टाटा स्टील को जमशेदपुर के विकास में कार्य करने में आसानी होती है।  उन्होंने कहा टीएमएच काफी बड़ा है जहां अभी लगभग 1000 बेड्स मरीजों के लिये उपलब्ध है।  इसे और बढ़ाया जा रहा कुछ दिनों मेें टीएमएच में दो नये भवन और बनकर तैयार हो जायेंगे।  स्पेशिलिस्ट डाक्टरों को बुलाकर वर्कशाॅप की व्यवस्था की गई है। देश के दूसरे मल्टीस्पेशिलिटी हाॅस्पिटल के साथ भी टाईअप कर मरीजों को अच्छी व्यवस्था उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है। एयरपोर्ट के लिये केन्द्र और राज्य सरकार दोनों से टाटा स्टील लगातार संपर्क में है धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट को विकसित करने के लिये। अभी काॅमर्शियल हवाई जहाज कोलकाता, भुवनेश्वर के लिये संचालित हो रहा है।  सड़क सुरक्षा के लिये यहां के लोगों को अपने स्वभाव में बदलाव लाना होगा और एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपने आप को ढालना होगा।  रोड विकसित होने पर गाड़ियों की स्पीड भी बढ़ जाती है, हमें गलत साईड से ड्राईव करने की आदत को सुधारना होगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील के ग्लोबल सीईओ सह प्रबंध निदेशक ने सदस्यों को संबोधित करते हुये कहा कि टाटा स्टील के रिश्ते चैम्बर के साथ लगातार मजबूत हो रही हैं इससे औद्योगिक विकास अवश्य होगा।  टाटा स्टील को आगे बढ़ाने में यहां के मजदूरों ने काफी त्याग किये हैं।  यह एक मल्टी जेनेरेशन कंपनी  है। टाटा वक्र्स यूनियन और टाटा स्टील के अच्छे रिश्ते टाटा स्टील को आगे बढ़ाने मंे मदद करती रही है।  हमें आज वैश्विक और डिफरेंट माहौल में काम करना पड़ता है।  पूरे विश्व में चाईना सबसे बड़ी स्टील उत्पादक देश है और हम अभी दूसरे नंबर पर हैं।  स्टील के क्षेत्र में काफी तुलनात्मक माहौल है।  इसलिये स्टील के दर पर ध्यान देते हुये हम आगे बढ़ना पड़ रहा है।  इसलिये हमें बैलेंस बनाकर काम करना पड़ता है।  

हम अपने शेयर होल्डर्स के प्रति भी जवाबदेह हैं।  ऐसे समय में हमें अपने वेंडर्स से किफायती दर पर गुणवत्तापूर्ण सामनों और सर्विस की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भारत आज विश्व में सबसे उभरती अर्थव्यवस्था है।  पिछले दो-तीन वर्षों के दौरान देश में आधारभूत संरचना में तेजी से वृद्धि हुई है जिससे टाटा स्टील के द्वारा स्टील आपूर्ति में भी वृद्धि हो रही है।  श्री नरेन्द्र ने कहा टाटा स्टील कंपनी घनी आबादी के बीच में अवस्थित जो दुनिया में कहीं भी कोई भी स्टील कंपनी नहीं है।  इसलिये यहां बहुत ज्यादा एक्पेंशन करना संभव नहीं है।  इसे देखते हुये टाटा स्टील को उत्पादन को बढ़ाने की दिशा में जमशेदपुर के बाहर भी प्रयासरत है जिसमें कलिंगानगर प्लांट महत्वपूर्ण है।  बड़ी कंपनियो की रीढ़ एमएसएमई ईकाईयों होती है और इनकी गुणवत्ता पर ही बड़ी कंपनियां चलती है।  टाटा स्टील एक बड़ी कंपनी है।  इसकी रीढ़ भी एमएसएमई ईकाईयां हैं।  एमएसएमई के क्षेत्र में जमशेदपुर एक महत्वपूर्ण स्थान रखना है यहां की एमएसएमई ईकाईयों को अपनी गुणवत्ता पर ध्यान देना होगा। हम वैश्विक स्तर पर भी इसके लिये बाजार तलाश सकते हैं।  उन्होंने कहा चीन पिछले तीस-चालीस सालों में तेजी से उभरा है अब अगले 30 साल भारत के लिये महत्वपूर्ण है।  

इसके पश्चात् सदस्यों के द्वारा टाटा सेटेनरी माॅल तथा जुगसलाई फुटओवर ब्रिज का मुद्दा उठाया गया।  अंत में धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजीव अग्रवाल ने किया। 

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्षगण मुरलीधर केडिया, जी.आर. गोलछा, ए.के. श्रीवास्तव, निर्मल काबरा, अशोक भालोटिया,  रमेश अग्रवाल, राज पारीख, रोहित बुधिया, बीएन दिक्षीत, विक्रम लोधा, दीपक भालोटिया, उमेश खीरवाल, मनीष केडिया, सतीश सिंह, मोहित मूनका, सुभाष राहिला, प्रदीप बिदेसरिया, बीएन हाजरा, पीयूष गोयल, अंकित कुमार, बीएस बजाज, आर.के. अगवाल, ओमप्रकाश मूनका, गोविन्द अग्रवाल, चन्दन डे, दविन्द्र अग्रवाल, पीयूष चूड़ीवालाल, प्रतीक अग्रवाल, प्रीतम जैन, श्रवण देबुका, दीपक चेतानी, सौरव संघी सन्नी, नवलकिशोर वर्णवाल, भरत वसानी, कुशल गोलछा, सुमीत मेहता, नीरज गोलछा, बजरंग अग्रवाल, बिमल मुरारका, विकास लोधा, रिशभ चेतानी, बबलू अग्रवाल, आदर्श रिंगसिया, जवाहर विग, केके शर्मा, अभिषेक काबरा, राहित काबरा, विष्णु गोयल, अमन खेमका, ओपी ईनानी, चेतन गर्ग, अमित खंडेलवाल, संजय शर्मा, सांवरमल शर्मा, आनंद चैधरी, मनोज चैधरी के अलावा विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Comment