टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मानित किया एवं विदाई दी।

जमशेदपुर : दिनांक 8/ 7/2024 को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय में गत माह सेवानिवृत्त हुए सभी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया एवं विदाई दी गई। सभी सेवानिवृत्तगणो को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने शाल ओढाकर और स्मृतिचिन्ह दे कर सम्मानित किया।

यह भी पढ़े :टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की कमिटी सदस्य भारती रानी जी ने जेनरल ट्रांसपोर्ट में आयोजित बैठक में किया स्वागत।

इस सम्मान समारोह में 11 सेवानिवृत्त कर्मचारी अपने परिवार सहित शामिल हुए। जिनके नाम इस प्रकार हैं:- रमेश कुमार व्हीकल फैक्ट्री, अविजित कुमार डे टीएमएल ड्राइव लाइन, मनसिजा कुमार साहू फ्रेम फैक्ट्री, प्रभात कुमार सिंह टीएमएल ड्राइव लाइन, सुनील कुमार सिन्हा फ्रेम फैक्ट्री, किशोर कुमार सिंह फ्रेम फैक्ट्री, फिरोज आलम फ्रेम फैक्ट्री, विकाश सरकार कैब एंड काउल फैक्ट्री, रतन कुमार सिंह फाउंड्री, मोहिनी मोहन गोप टीएमएल ड्राइव लाइन, रमेश कुमार टीएमएल ड्राइव लाइन।

Leave a Comment