Tata Motors वर्कर्स यूनियन कार्यालय में आफिस बेयरर की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

आज दिनांक 19/2/24 को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय में आफिस बेयरर की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्यतः 3rd मार्च फाउंडर्स डे के उपलक्ष्य में होने वाली मास ब्लड डोनेशन के बारे विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही टाटा मोटर्स के महामंत्री श्री आर के सिंह ने जानकारी दी कि यूनियन द्वारा  गोपेश्वर लाल जयंती पे होने वाली मास ब्लड डोनेशन को  इस वर्ष से जमशेदपुर ब्लड बैंक के अनुरोध पर हर वर्ष 3rd मार्च को ही किया  जायगा।  बैठक में आगे की रूप रेखा तय करने के लिए यह निर्णय लिया गया कि एक बैठक सभी ब्लड को-ऑर्डिनेटर और  यूनियन के कमिटी  मेम्बर और पदाधिकारी के साथ रखने का फैसला लिया गया। कल की बैठक में मास ब्लड डोनेशन को सफल बनाने के लिए तैयारी समिति का गठन किया जायेगा जिससे रक्तदाताओं को किसी प्रकार की कठिनाई ना हो। जिसके फलस्वरूप कल 20/2/24 को एक बैठक टाटा मोटर्स के ब्लड को-ऑर्डिनेटर,  टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के सभी आफिस बेयरर, कमिटी मेम्बर और आर के सिंह फैंस क्लब की रखी गयी है। 

Leave a Comment