Tata Motors में सेना के ट्रक एक्सल बनाने वाली लाइव एक्सल विभाग का पिकनिक सम्पन्न

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर ।  झारखण्ड 

Tata Motors में सेना के वाहनों का एक्सेल का निर्माण करने वाली लाइव एक्सेल डिपार्टमेंट का वनभोज  टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के कमिटी मेंबर श्री शैयद मनोउवर के नेतृत्व काण्डर बेड़ा ,डोबो नदी के किनारे में सम्पन्न हुई, इस अवसर पर सर्वप्रथम सभी कर्मचारियों ने टाटा मोटर्स में कार्य स्थल में अनुशासन एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प लिया, सुबह पौष्टिक नास्ता एवं  दोपहर में  सभी कर्मचारियों ने एक साथ पंक्तिबद्ध बैठकर सुरुचिपूर्ण भोजन किया।

इस अवसर पर एक्सेल डिवीजन हेड जी एम श्री आशीष दास, कमिटी मेंबर शैयद मनोउवर, डी जी एम श्री हिमाद्रि, डी जी एम ध्रुव सिंह, डी जी एम सुभाष सिंह, डी जी एम जी जो मंडल, सीनियर मैनेजर बबलू साव, सीनियर मैनेजर देवर्गो दास, राजीव कुमार, बन्ना गुप्ता के राजनैतिक सलाहकार सह प्रदेश इंटक प्रवक्ता जम्मी भास्कर, बीजेपी नेता अभय सिंह, टाटा वर्कर्स यूनियन पदाधिकारी आर आर दास, भोला सिंह, जुगनू वर्मा ,जयसवाल, संजीव निरंजन, आर के प्रसाद, एम गांगुली ,अनूप चक्रवर्ती, अश्विनी तिवारी, के के तिवारी, इंद्रजीत सिंह, नागी, नागु राव, आर के दास, त्रिपाठी, आर आर शर्मा, दत्ता, श्याम, एस के सिंह, श्यामल, भगत, सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Comment