स्वदेशी मेला प्रचार-प्रसार रथ रवाना, 13 मार्च से गोपाल मैदान में मेला का शुभारंभ

जमशेदपुर: भारतीय विपणन विकास केंद्र एवं स्वदेशी जागरण मंच द्वारा 13-25 मार्च, 2024 तक गोपाल मैदान में आयोजित 17वें स्वदेशी मेला के प्रचार वाहन (स्वदेशी रथ) को 12 मार्च को रवाना किया गया।

हरी झंडी दिखाकर रवाना:

सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के मानद महासचिव मानव केडिया, मेला संयोजक अशोक गोयल, स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह संघर्षवाहिनी प्रमुख बंदेशंकर सिंह, स्वदेशी जागरण मंच की जिला संयोजक राजपति देवी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर स्वदेशी रथ को स्वदेशी कार्यालय बिष्टुपुर से रवाना किया।

उद्देश्य:

  • लोगों में स्वदेशी के प्रति समर्पण
  • घरेलू अर्थव्यवस्था को मजबूत करना
  • हस्तकारीगरों, छोटे गृह उद्योगों, स्वदेशी उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराना
  • आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देना

प्रचार रथ:

  • 12 मार्च से मेला तक शहर और आसपास के क्षेत्रों में भ्रमण करेगा
  • स्वदेशी के बारे में लोगों के बीच जागरूकता फैलाएगा

उपस्थित लोग:

  • स्वजाम के प्रांत प्रचार प्रमुख अमित मिश्रा
  • विभाग संयोजक जे.के.एम. राजू
  • विभाग सहसंयोजक राजकुमार साह
  • जिला सहसंयोजक संजीत सिंह
  • प्रांतीय सोशल मीडिया प्रमुख के.पी. चौधरी
  • पंकज सिंह
  • घनश्याम दास
  • मृत्युंजय सिंह
  • मुकेश कुमार
  • मुकेश ठाकुर
  • रवि मिश्रा
  • राजेश वर्णवाल
  • सुनील गुप्ता
  • संदीप कुमार
  • रविशंकर मिश्रा
  • सोनू कुमार साव
  • सत्यनारायण मिश्रा

अन्य जानकारी:

  • 13 मार्च से 25 मार्च तक गोपाल मैदान में स्वदेशी मेला का आयोजन होगा।
  • मेले में विभिन्न प्रकार के स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री होगी।
  • सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा।

यह भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर टाटा स्टील यूआईएसएल ने जमशेदपुर की महिला नायकों को सम्मानित किया

Leave a Comment