चक्रधरपुर ( जय कुमार ) : चक्रधरपुर में अंकित मेमोरियल द्वारा चित्रकला एवं क्राफ्ट प्रतियोगिता सोमवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। अंकित मेमोरियल ट्रस्ट चक्रधरपुर द्वारा कोल्हान क्षेत्र के विद्यार्थियों की प्रतिभा को तराशने और उन्हें उपयुक्त मंच प्रदान करने के उद्देश्य से ड्रॉइंग तथा आर्ट एवं क्राफ्ट प्रतियोगिता आयोजन किया गया।
साथ ही पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता के लिए पौधारोपण कार्यक्रम, प्रतियोगिता के विजेताओं के लिए पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह तथा प्रभुजनों के बीच जननायक समिति के माध्यम से चक्रधरपुर स्टेशन परिसर में भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस ड्रॉइंग तथा आर्ट एवं क्राफ्ट प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियो को इतवारी बाज़ार स्थित केटू कॉम्प्लेक्स मैरेज हॉल में पुरस्कार दिया गया। आयोजित कार्यक्रम में सभी वर्गों के विजेता बच्चों को उपहार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें : काशी साहू महाविद्यालय सरायकेला में एनएसएस की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस का हुआ आयोजन
बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूल के बच्चों ने बेहतरीन चित्रकला बनाकर आयोजकों का मन मोह लिया। बच्चों में प्रतियोगिता को लेकर काफी उत्साह देखा गया. चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को चार भागों में बांटा गया था।
इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अंकित मेमोरियल ट्रस्ट के संस्थापक सह रेलकर्मी एके पांडेय, रणविजय कुमार, पूर्व प्राचार्य नागेश्वर प्रधान, अनवर खान, कलाकार सुभाशीष चटर्जी, डिक्की राव, डॉक्टर नंदनी सांडा, प्रशांति शाह, नीतू साह, सरिता पाण्डेय, कला के शिक्षक साजिद, झिमली चटर्जी, बाप्पा, मधुकर ठाकुर, पोरेश ठाकुर सहित अन्य का भी खास योगदान रहा।