SUCCESS STORY : 9वीं कक्षा की छात्रा छिता किस्कू को 2500 रुपये की सम्मान राशि सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत प्रदान किया गया.

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार

चाकुलिया प्रखंड के लोधाशोली पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 9वीं कक्षा की छात्रा छिता किस्कू को 2500 रुपये की सम्मान राशि सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत प्रदान किया गया। छात्रा ने इस अवसर पर खुशी व्यक्त करते हुए माननीय मुख्यमंत्री के प्रति धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। 

बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, बाल विवाह प्रथा की रोकथाम एवं ड्रॉप ऑउट बच्चों की संख्या में कमी लाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा इस महत्वपूर्ण योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा, जिला प्रशासन सभी सुयोग्य छात्राओं को पंचायत स्तरीय शिविर के माध्यम से लाभान्वित करने हेतु कृत संकल्पित है।

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मजूनाथ भजन्त्री द्वारा सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ एवं प्रखंड कर्मियों को शिविर में आने वाले ग्रामीणों को योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए लाभान्वित किये जाने का निदेश दिया गया है जिससे एक भी सुयोग्य व्यक्ति सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित नहीं रह जाएं।

Leave a Comment