उपखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

रिपोर्ट मुकेश कुमार शर्मा

राजस्थान : तिजारा में राज्य सरकार के आदेश अनुसार, प्रत्येक माह के द्वितीय गुरुवार को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन आज पंचायत समिति तिजारा के सभागार में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में सभी विभागों के कर्मचारियों ने कार्यक्रम में भाग लेकर क्षेत्र के लोगों की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण किया।

जनसुनवाई

उपखंड अधिकारी संजीव वर्मा ने बताया कि क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी होती है तो वह अपनी परेशानी को लेकर इस कार्यक्रम में आ सकता है जहां तक संभव होगा उसकी परेशानी का तत्काल निस्तारण किया जाएगा, और यदि परिवाद उच्च स्तरीय होते हैं तो उन्हें यह बताया जाता है कि उनके निस्तारण किस प्रकार से हो सकते हैं।

यह भी पढ़े :जमशेदपुर में “सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ” अभियान: मच्छर जनित बीमारियों से बचाव पर जोर।

हर परिवादी को संतोषजनक जवाब दिया जाता है। इस अवसर पर ब्लॉक तिजारा के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने क्षेत्र की जनता जनार्दन की समस्याओं का निस्तारण किया।

Leave a Comment