करीम सिटी कॉलेज के छात्रों ने स्वर्णरेखा बेसिन का किया सर्वेक्षण।

जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज साकची कैंपस के भूगोल विभाग के अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा स्वर्ण रेखा बेसिन के आस पास के क्षेत्र का सर्वेक्षण,डम्पी लेवल और इंडियन क्लिनोमीटर द्वारा किया | इस निरीक्षण का मार्गदर्शन भूगोल विभाग के अध्यक्ष डॉ आले अली , सहायक प्रोफेसर फरज़ाना अंजुम एवं डॉ पसारुल इस्लाम ने किया |

यह भी पढ़े :करीम सिटी कॉलेज (मानगो कैंपस) में इंटरमीडिएट के नवनामांकित छात्र-छात्राओं के लिए स्वागत समारोह आयोजित हुआ।

डॉ आले अली ने सभी विद्यार्थियों को भूगोल में सर्वेक्षण का महत्व के बारे में जानकारी दी | उन्होने बताया कि डम्पी लेवल और इंडियन क्लिनोमीटर दोनों ही सर्वेक्षण और निर्माण में कोण और ऊँचाई मापने के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरण हैं |

करीम

डम्पी लेवल मुख्य रूप से सतहों को समतल करने के लिए उपयोग किया जाता है।आमतौर पर निर्माण में नींव के स्तर को निर्धारित करने और सड़क निर्माण के दौरान समान ग्रेड सुनिश्चित करने के लिए उपयोग किया जाता है| डॉ. फरज़ाना अंजुम ने विद्यार्थियों को समझाया कि इंडियन क्लिनोमीटर ढलान (झुकाव) या ऊँचाई के कोणों को मापने के लिए उपयोग किया जाता है।

यह भी पढ़े :करीम सिटी कॉलेज में विजय दिवस के अवसर पर एनसीसी ने कार्यक्रम आयोजित किया।

सभी विद्यार्थियों ने क्लिनोमीटर और डम्पी लेवल के द्वारा स्वर्ण रेखा बेसिन के आस पास के क्षेत्र का सर्वेक्षण कर आंकड़ों का संग्रहण किया एवं उन आंकड़ों का विश्लेषण भी किया गया |

Leave a Comment