स्पोर्ट्स
सुपर डिवीजन मुकाबले में संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल ने मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय को हराया

चाईबासा (जय कुमार): 14वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए पहले सुपर डिवीजन मुकाबले में संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल ने मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय आसनतलिया को आठ विकेट से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय ने समरेश महतो के 50 रनों की बदौलत पूरे बीस ओवर खेलकर नौ विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए।
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य को संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल ने कृपा सिंधु चंदन के शानदार 77 नाबाद रन की बदौलत 14.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान 134 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। कृपा सिंधु चंदन को उसकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर अॉफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
Read More : विधायक प्रतिनिधि व झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष द्वारा शिलापट्ट का हुआ लोकार्पण