बाल श्रम उन्मूलन पर विशेष बैठक, 1 जून से 30 जून तक छापामारी अभियान।

गिरीडीह/सरिया : गिरीडीह जिला के उपायुक्त कार्यालय पपरवा टांड़ ,में उपायुक्त महोदय,श्री नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में कल दिनांक 16/6/2024 दिन रविवार को जिले की अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक बाल श्रमिक उन्नमुलन को लेकर रखी गई थी।

यह भी पढ़े :टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन चुनाव के लिए नामांकन पत्र वितरण शुरू।

जिसमे बहुत सारे महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया,जिसमें गिरीडीह जिला के अंतर्गत आनेवाले सभी प्रखंडों में 1जून से लेकर 30जून तक धावा दल के सदस्यों को बाल श्रम के विरुद्ध विशेष छापामारी करने का निर्देश दिया गया है।

बैठक

यह भी पढ़े :एक्सएलआरआइ के 75 वर्ष पूरे होने पर दो दिवसीय ओडिसी का हुआ आयोजन।

इतना हीं नहीं बाल श्रमिक को मजदूरी से विमुक्त करते हुए,उनके अभिवावकों पुनर्निवास कर सरकार के सभी योजनाओं से जोड़कर सरकारी लाभ दिलाने की बात भी कही गई,तथा बाल श्रम करवाने वाले लोगों को भी चिन्हित कर उन्हे भी सुसंगत धाराओं में कार्यवाही करते हुए FIR करने की बात सामने आई है,तथा बाल श्रम करने वाले बच्चों का सरकारी स्कूल में नामांकन कराई बात कही गई।

Leave a Comment