करीम सिटी कॉलेज में विशेष शिविर प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन।

जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज साकची जमशेदपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने 4 जुलाई, 2024 को कॉलेज के सभागार में विशेष शिविर प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया | यह विशेष शिविर 29 दिसंबर, 2023 से 4 जनवरी, 2024 के बीच कोपाली गांव में आयोजित किया गया ,जिसमें प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रियाज, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आले अली, एनएसएस समन्वयक सैयद साजिद परवेज और मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रियाज के भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने विशेष शिविर को सफल बनाने में एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा किए गए प्रयासों और कड़ी मेहनत की सराहना की।

यह भी पढ़े :करीम सिटी कॉलेज में महान शिक्षाविदों के विचारों पर संगोष्ठी का आयोजन ।

इसके अलावा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आले अली ने विशेष शिविर के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए, साथ ही उन्होंने सभी को विशेष शिविर और राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व के बारे में जागरूक किया। इसके अलावा विशेष शिविर के सभी टीम लीडरों ने पूरे विशेष शिविर में की गई गतिविधियों के बारे में अपनी प्रस्तुति दी।बाद में विशेष शिविर में भाग लिए सभी स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। एनएसएस समन्वयक सैयद साजिद परवेज ने धन्यवादज्ञापन दिया एवं कार्यक्रम का संचालन मानव घोष ने किया |

Leave a Comment