Connect with us

क्राइम

सीतारामडेरा हत्याकांड: मुख्य आरोपी समेत 6 गिरफ्तार

Published

on

सीतारामडेरा हत्याकांड: मुख्य आरोपी समेत 6 गिरफ्तार

Crime /जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना अंतर्गत चौधरी होटल के सामने 1 फरवरी 2024 को टकलु लोहार की हत्या और बानेश्वर नामता को गोली मारकर घायल करने के मामले में मुख्य आरोपी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें  : निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के तहत वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन करते हुए मैराथन, हस्ताक्षर अभियान, मतदाता शपथ, सोशल मीडिया कैंपेन, पेंटिंग प्रतियोगिता समेत अन्य मतदाता जागरूकता का होगा कार्यक्रम

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:

  1. समीर जैना (21 वर्ष)
  2. सुजल बहादुर उर्फ बोटे (23 वर्ष)
  3. मुन्ना अधिकारी (24 वर्ष)
  4. रघुनाथ मन्ना उर्फ रघु (उम्र अज्ञात)
  5. सौरभ यादव उर्फ साहिल यादव उर्फ गोलू (उम्र अज्ञात)
  6. गौरव कुमार राम (उम्र अज्ञात)
  7. अभिजीत मंडल उर्फ कांडी (उम्र अज्ञात)

पुलिस कार्रवाई:

  • पुलिस अधीक्षक (नगर) के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया था।
  • 12 मार्च 2024 को टाटा रेलवे स्टेशन से गौरव कुमार राम और अभिजीत मंडल उर्फ कांडी को 2 हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया।
  • 20 मार्च 2024 को समीर जैना को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
  • शेष बचे आरोपियों और घटना में शामिल मोटरसाइकिल की बरामदगी के लिए छापामारी जारी है।

अनुसंधान टीम:

  • श्री भूषण कुमार, पु०नि०-सह- थाना प्रभारी, सीतारामडेरा थाना
  • पु०अ०नि० अक्षय कुमार, (अनुसंधानकर्ता) सीतारामडेरा थाना
  • पु०अ०नि० संजीव कुमार, सीतारामडेरा थाना
  • पु०अ०नि० राजेश कुमार, सीतारामडेरा थाना
  • पु०अ०नि० कमल किशोर प्रसाद, सीतारामडेरा थाना
  • स०अ०नि० जयदेव कुमार दास, सीतारामडेरा थाना
  • आरक्षी-1109 राजेश कुमार, सीतारामडेरा थाना

यह घटना पूर्वी सिंहभूम जिले में अपराध पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सख्ती का प्रतीक है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *