सीतारामडेरा थाना: चोरी के मामले में एक गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

सीतारामडेरा थाना//जमशेदपुर, 21 मार्च 2024: सीतारामडेरा थाना पुलिस ने चोरी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चोरी का सामान बरामद किया है।

गिरफ्तार अभियुक्त:

  • रोहित राव उर्फ स्कैच
  • उम्र: 23 वर्ष
  • पिता: कालिया राव
  • पता: बराद्वारी देवनगर, राजेन्द्र आश्रम, थाना- सीतारामडेरा, जिला- पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर।

बरामद सामान:

  • एक काला रंग का ऑप्पो कम्पनी का मोबाईल
  • एक लाल रंग का ऑप्पो कम्पनी का मोबाईल
  • एक काला रंग का रेडमी कंपनी का मोबाईल
  • चाँदी जैसा एक ब्रास्लेट

घटनाक्रम:

16 मार्च 2024 को, विपिन प्रसाद नामक व्यक्ति ने सीतारामडेरा थाना में एक लिखित आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि उनके घर से ओपो कंपनी के दो मोबाईल और चाँदी का ब्रासलेट चोरी हो गया है। पुलिस ने इस मामले में सीतारामडेरा थाना कांड सं0-21/24 दिनांक-16.03.2024 धारा-380/457 भा0द0वि0 के तहत मामला दर्ज किया।

पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी, सीतारामडेरा थाना के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। टीम ने 18 मार्च 2024 को अभियुक्त रोहित राव उर्फ स्कैच को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर, पुलिस ने चोरी का सामान बरामद कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त रोहित राव उर्फ स्कैच पूर्व में भी सीतारामडेरा थाना एवं साकची थाना से चोरी, गृहभेदन एवं लूट के मामले में जेल जा चुका है।

छापामारी दल:

  • भूषण कुमार, पु०नि०-सह- थाना प्रभारी, सीतारामडेरा थाना
  • स०अ०नि० बोधी रजक, सीतारामडेरा थाना
  • स०अ०नि० रसेन्द्र सिंह, सीताराडेरा थाना
  • सशस्त्र बल, सीतारामडेरा थाना

Leave a Comment