सिंहभूम चैम्बर के अध्यक्ष के फूफा जी का ह्रदयाघात से आकस्मिक निधन।

जमशेदपुर : सिंहभूम चैम्बर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के सबसे छोटे फूफा जी कृष्ण कुमार अग्रवाल (गोयल) जो कि घाटशिला के व्यापारी है उनका मंगलवार, दिनांक 25 जून, 2024 को दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन हो गया। ज्ञात हो कि वे घाटशिला से मंगलवार को संध्या टाटानगर आये थे और अपने स्वास्थ्य के रूटिन चेकअप के तहत बिष्टुपुर में डॉक्टर को संध्या 6.15 बजे दिखाया और उसके बाद वे अपने व्यापारिक काम से जुगसलाई गये।

ह भी पढ़े : बड़ाबाँकी में ग्रामीण महिलाओं के बीच सनातन उत्सव समिति की महिला ईकाई ने किया सेनेटरी नैपकीन का निःशुल्क वितरण।

जुगसलाई स्थित एक व्यापारी के यहां ही उनकी तबियत बिगड़ी उसके बाद उनको एम्बुलेंस से तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया।बुधवार को इनका अंतिम संस्कार घाटसिला मुक्तिधाम में हुआ, मुकंगनी इनके पुत्र चंदन गोयल ने दी।

श्री कृष्ण कुमार अग्रवाल अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए है, इनकी पत्नी मीरा गोयल, एक पुत्र, तीन विवाहित पुत्रियां , पुत्र वधु, पोता, पोती, नातिन है,66 वर्षीय अग्रवाल जी के आकस्मिक निधन से घाटसीलl वासी भी स्तब्ध है।

यह भी पढ़े :डॉक्टर के.एस सिद्धू को मिले पद्म सम्मान-प्रीतम भाटिया।

ह्रदयाघात से हुई उनके इस निधन से पूरा परिवार शोकाकृत हैं परन्तु ईश्वर के मर्जी के आगे सब नमन है। कृपाशंकर जी अपने सबसे छोटे बहनोई के इस आकस्मिक निधन से काफी मर्माहत है साथ ही पूरा परिवार भी मर्माहत हैं। दिवंगत आत्मा की शांति के लिये मूनका परिवार की बैठक मंगलवार, दिनांक 2 जुलाई को संध्या 4.00 बजे से 6.00 बजे तक बाराद्वारी स्थित आवास में रखी गई है।

Leave a Comment