सिंहभूम चैम्बर में वोटर आई.डी. कैम्प में 78 सदस्यों ने वोटर कार्ड बनवाए

जमशेदपुर, 8 मार्च 2024: सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा 7 मार्च 2024 को चैम्बर भवन में वोटर आई.डी. कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में 78 व्यवसायी एवं उद्यमियों ने वोटर कार्ड बनवाए और कुछ सदस्यों ने अपने वोटर कार्ड में सुधार करवाया।

कैम्प का उद्देश्य:

  • आगामी चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाना
  • व्यवसायियों और उद्यमियों को वोटर आई.डी. बनवाने और सुधार करने में सुविधा प्रदान करना

कैम्प की सफलता:

  • 78 सदस्यों ने वोटर कार्ड बनवाया
  • कुछ सदस्यों ने अपने वोटर कार्ड में सुधार करवाया

कैम्प आयोजन में योगदानकर्ता:

  • अध्यक्ष विजय आनंद मूनका
  • मानद महासचिव मानव केडिया
  • उपाध्यक्ष अनिल मोदी
  • अधिवक्ता राजीव अग्रवाल
  • पुनीत कांवटिया
  • अभिषेक अग्रवाल गोल्डी
  • सचिव भरत मकानी
  • अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया
  • सुरेश शर्मा लिपु
  • कोषाध्यक्ष अनिल रिंगसिया
  • उमेश खीरवाल
  • मनोज गोयल
  • रमेश अग्रवाल
  • शंकर सोनी

अध्यक्ष का संदेश:

अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि यह हर्ष की बात है कि व्यवसायी एवं उद्यमियों ने इस कैम्प में आकर इसका लाभ उठाया। उन्होंने कहा कि चैम्बर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी इस तरह के कैम्पों का आयोजन करता रहेगा।

Leave a Comment