सिंहभूम चैम्बर में जिले के उपायुक्त, उप विकास आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी ने व्यापारियों एवं उद्यमियों को किया संबोधित

चैम्बर अपने स्थापना काल से सरकार और प्रशासनिक स्तर पर समस्याओं को उठाकर अपने आप को जीवंत रखा है यह समाज के प्रति भी इनकी सजगता को दर्शाता है और इसके लिये बधाई का पात्र है- उपायुक्त अनन्य मित्तल

जमशेदपुर: सिंहभूम चैम्बर में पूर्वी सिंहभूम जिले के तीनों भारतीय प्रशासनिक सेवा के उच्च अधिकारियों ने उपायुक्त अनन्य मित्तल, भा.प्र.से., उप विकास आयुक्त मनीष कुमार,भा.प्र.से., अनुमंडल पदाधिकारी पीयूष सिन्हा, भा.प्र.से. ने मंगलवार, 27 फरवरी को चैम्बर सदस्यों, व्यवसायियों एवं उद्यमियों को संबोधित किया और चैम्बर के कार्यों की प्रशंसा की। तथा यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी। इस अवसर पर मंच संचालन करते हुये महासचिव ने कार्यक्रम की शुरूआत की तथा पदाधिकारियों उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, सचिव भरत मकानी एवं सुरेश शर्मा लिपु, अंशुल अग्रवाल रिंगसिया एवं विनोद शर्मा के द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने उपस्थित अतिथि, पूर्व अध्यक्षगणों एवं सदस्यों का स्वागत करते हुये कहा कि आगामी दिनों में लोकतंत्र का महापर्व चुनाव हमसबों के समक्ष आने वाले हैं। इस महापर्व पर हमारा दायित्व बनता है कि पहले हम मतदान करें फिर जलपान करें। अध्यक्ष ने मंच से यह घोषणा की चुनाव की तारीख से 15 दिन पहले चैम्बर मतदाता जागरूकता अभियान पूरे जमशेदपुर में चलायेगा जो लोगों को जागरूक करने में मदद करेगा। हमारा यह प्रयास होगा कि हम स्वयं वोट दें और अपने परिवार के लोगों को, मित्रों को, कर्मचारियों को तथा अपने आसपास के ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान करने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जब भी कोई काॅर्पोरेट और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ इंटरेक्टिव मीटिंग आयोजित करते हैं तो हमारा प्रयास होता है इससे सरकार का राजस्व कैसे बढ़े और आम लोगों को जनाधिकार मिले साथ ही व्यापारी उद्यमी को उनके समस्याओं के निराकरण के साथ सुरक्षा की गारंटी मिले। आज चैम्बर की गरिमा अपने इन्हीं कार्यों से बनी हुई है। उन्होंने कहा कुछ प्रमुख समस्यायें जमशेदपुर में हैं जैसे:

1) एयरपोर्ट – जमशेदपुर की पहचान 100 वर्षों से है लेकिन अभी तक एयरपोर्ट नहीं बन पाया है। जिनके नहीं बन पाने के कारण आम लोगों को परेशानियों के साथ जमशेदपुर का संपूर्ण विकास रूका हुआ है। यहां नये उद्योग नहीं लग रहे हैं, युवाआंे का पलायन हो रहा है। व्यापारी समाज जाॅब गिवर की जगह जाॅब सीकर हो रहे हैं।
2) उच्च शिक्षा एवं मेडिकल की उत्तम व्यवस्था नहीं होने से लोग इसके लिये बाहर जाते हैं और इससे यहां का राजस्व बाहर जाता है।
3) साकची बाजार के सड़कों का फुटपाथी दुकानदार के द्वारा अतिक्रमण हटाये जायें।
4) कोल्हान के उद्योगों को झारखण्ड के दूसरे जिलों में मिलने वाली बिजली के दर के अनुसार बिजली की उपलब्धता
5) सड़कों पर मवेशी का विचरण दूर किया जाय।

पढ़ें खास खबर:

अब कांग्रेस के नेता और कार्यकर्त्ता जुड़ेंगे डिजिटली

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण आज से शुरू, कॉपरेटिव कॉलेज में दो चरणों में दिया जाएगा प्रशिक्षण

इस अवसर पर उपस्थित उपायुक्त अनन्य मित्तल, भा.प्र.से. ने सदस्यों को संबोधित करते हुये कहा कि एक व्यापारी परिवार से ताल्लुक रखने के कारण उन्हें यह अनुभव है कि एक व्यापारी को क्या-क्या समस्यायें होती है और इनसे उन्हें क्या परेशानियां होती है। एक व्यापारी के लिये अपने व्यवसाय से समय निकालना एक तरह से चुनौती होता है। लेकिन चैम्बर सदस्य अपने व्यवसाय से समय निकालकर चैम्बर की गतिविधियों को इनके स्थापना काल 1948 से जारी रखते हुये अपने आप को जीवंत रखा है और समस्याओं को सरकार और प्रशासनिक स्तर पर पहुंचाता रहा है इसके लिये बधाई के पात्र हैं। व्यापारी अपने इन्ही प्रयासों से राष्ट्र और राज्य को विकास की राह पर ले जाता है। उन्होंने उपस्थित सदस्यों को आश्वस्त किया कि आपके द्वारा जो समस्याओं हमें दी जा रही है प्रशासन उनके निराकरण करने का हर संभव प्रयास करेगी। आप हमें आगे भी शहर की समस्याओं से अवगत कराते रहें हम उनके निराकरण हेतु भरसक प्रयास करेंगे।

उपायुक्त ने कहा कि वे जिले के विकास के लिये निरंतर प्रयास करते रहेंगे। आगामी कुछ दिनों में लोकतंत्र का महापर्व चुनाव आने वाले हैं। पिछली बार जमशेदपुर का मतदान प्रतिशत काफी कम रहा था लेकिन हमें मिलकर इसे इस बार बढ़ाना है। चैम्बर सदस्यों को भी इसमें आगे आकर खुद तो मतदान करना ही चाहिए साथ ही अपने परिवार के सदस्यों, मित्रों एवं आसपास के लोगों को इसके लिये प्रेरित करना है ताकि ज्यादा से ज्यादा वोट प्रतिशत को बढ़ाया जा सके। हम जितने ज्यादा वोट प्रतिशत बढ़ायेंगे उतने ज्यादा समस्याआंे को निराकरण कर पायेंगें। अपने मतदान की बदौलत हमें ऐसे लोगों को चुनना है जो देश को आगे ले जाये। उन्होंने कहा कि प्रशासन जहां भी मतदान से संबंधित बैठकें आयोजित कर रहा है वहां पुरूष मतदाताओं की संख्या ज्यादा आ रही है। चैम्बर को आगे कार महिलाओं का ऐसा समूह बनाना है जो पुरूषों की तरह गु्रप में जाकर मतदान करे और दूसरी महिलाओं को इसके लिये प्रेरणा मिल सके। आपके जो बच्चे शहर से बाहर है उन्हें भी वोट डालने के लिये मोटिवेट करें। कि वो शहर आकर अपने मतदान का उपयोग करें या वहां रहकर ही फाॅर्म भरकर अपने मतदान का उपयोग करें। हमें यह नहीं देखना है कि हमारा वोटर आईडी कार्ड है या नहीं हमे ध्यान देना है कि मतदाता सूची में हमारा नाम है या नहीं।

कार्यक्रम में उपस्थित उपविकास आयुक्त मनीष कुमार, भा.प्र.से. ने चैम्बर के कार्यों की तारीफ करते हुये कहा कि चैम्बर व्यवसायिक एवं औद्योगिक कार्यों से हटकर सांस्कृतिक, सामाजिक और अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भी कार्य करता है। चैम्बर के द्वारा आयोजित दीपावली मिलन , चैम्बर प्रीमियर लीग, लोकल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दीवाली टेªड फेयर का आयोजन इत्यादि चैम्बर के द्वारा किये जा रहे अच्छे कार्य हैं। चैम्बर के द्वारा सीसीटीवी लगावाने के लिये आग्रह करना भी एक अच्छा कार्य रहा है।

कार्यक्रम में सदस्यों को संबोधित करते हुये अनुमंडलाधिकारी पीयूष कुमार सिन्हा, भा.प्र.से. ने कहा कि जुगसलाई के पार्किंग की समस्या और फायर ब्रिगेड का नहीं होने की समस्या को ध्यान में रखकर कार्य किया जायेगा। यहां की कुछ भूमि रेलवे क्षेत्र में होने के कारण इन सुधार के कार्यों कुछ परेशानियां आती है। साकची बाजार में अतिक्रमण हटाने के दौरान यह देखा गया है कि इसमें फुटपाथी दुकानदार तो अपने सामान हटाकर निकल जाते हैं लेकिन इसमें स्थाई दुकानदार इसकी जद में आ जाते हैं। जाम की समस्या और मानगो पुल में जाम की समस्या को दूर करने के उपाय करने का भी उन्होंने आश्वासन दिया। उन्होंने चैम्बर से आने वाले चुनाव में मतदान को ज्यादा से ज्यादा करवाने हेतु सक्रिय भूमिका निभाने के लिये भी मतदान हेतु अपने परिवार के साथ-साथ दूसरों को प्रेरित करने के लिये कहा।

इससे पूर्व चैम्बर उपाध्यक्ष अनिल मोदी ने जुगसलाई की पार्किंग की समस्या, फायर ब्रिगेड की समस्या को उठाया तथा उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने मानगो पुल तथा शहर में ट्राफिक जाम और पारडीह में सड़कों पर गाड़ियों के पार्किंग कर देने का मुद्दा उठाया।

कार्यक्रम में प्रेजेंटेशन के माध्यम से चुनाव में मतदान को बढ़ाने से संबंधित लघु फिल्म का प्रदर्शन प्रशासन के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष पुनीत कांवटिया ने किया।

इसके अलावा विभिन्न एसोसिएशन के तरफ से विपिन अडेसरा, दिलीप गोयल, विशाल तिवारी, मनीष बंसल, गणेश रूंगटा, पवन नरेडी ने भी अतिथियोें का स्वागत किया।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया, जीआर गोलछा, ए.के. श्रीवास्तव, अनिल रिंगसिया, उमेश खीरवाल, सौरव संघी, मोहित साह, श्रवण देबुका प्रीतम जैन, मनीष जैन, जिले की उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, एलआरडीसी, सीनियर पोस्ट मास्टर के अलावा काफी संख्या में व्यवसायी एवं उद्यमीगण उपस्थित थे।

Leave a Comment