Connect with us

त्योहार

कदमा गणेश पूजा मैदान में 106वें वर्ष में श्री श्री गणेश पूजा महोत्सव का होगा भव्य आयोजन।

Published

on

कदमा गणेश पूजा मैदान में 106वें वर्ष में श्री श्री गणेश पूजा महोत्सव का होगा भव्य आयोजन।

जमशेदपुर : इस वर्ष 106वां श्री श्री गणेश पूजा महोत्सव 7 सितंबर 2024, शनिवार से 22 सितंबर 2024, रविवार तक बड़े धूमधाम और भव्यता के साथ आयोजित किया जा रहा है। कदमा गणेश पूजा मैदान में इस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों का विवरण इस प्रकार है:

6 सितंबर 2024, शुक्रवार:

शाम 7:00 बजे: संगीत कार्यक्रम और पंडाल का उद्घाटन। उद्घाटन के मुख्य अतिथि ओडिशा के राज्यपाल श्री रघुवर दास होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री शेखर डे (निदेशक, श्री लेदर एवं समाजसेवी), श्री सुधांशु ओझा (जिला अध्यक्ष भाजपा), श्री आर रवि प्रसाद (पूर्व अध्यक्ष, टाटा वर्कर्स यूनियन), श्री वाई ईश्वर राव (समाजसेवी), श्री नंदजी प्रसाद (वरिष्ठ भाजपा नेता), श्री आस्तिक महतो (समाजसेवी) और संस्था के ट्रस्टी श्री के रमना राव, श्री बापूजी, ए वी अप्पाराव, एम कनका राव एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : डॉ. अजय की बढ़ती लोकप्रियता से बिगड़ा ओझा का मानसिक संतुलन – राकेश साहू

7 सितंबर 2024, शनिवार: 

सुबह 9:30 बजे कलश स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन। मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा, अखंड ज्योति के लिए विशिष्ट अतिथि श्री सरयू राय (विधायक, पूर्वी जमशेदपुर), माल्यार्पण के विशिष्ट अतिथि श्री राजीव रंजन सिंह (पूर्व DIG, झारखंड), श्री आरके सिंह (समाजसेवी), श्री अमरप्रीत सिंह काले (वरिष्ठ नेता, भाजपा), श्री विनोद सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता) एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।

शाम 6:00 बजे: मेला उद्घाटन।

मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर के सांसद श्री विद्युत वरण महतो, विशिष्ट अतिथि झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता, पूर्व सांसद श्रीमती सुमन महतो एवं अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहेंगे।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : हिंद आईटीआई टेक्निकल इंस्टीट्यूट में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस।

7 से 22 सितंबर 2024 तक के दैनिक कार्यक्रम:

प्रातः 5:30 बजे: सुप्रभात और वेद पारायण।
सायं 7:00 बजे: संध्या पूजा।
रात्रि 8:30 बजे: अभिषेक पूजा।
प्रातः 8:00 बजे से: सहस्रनाम पूजा।
प्रातः 10:00 बजे से: होमम पूजा।

पुजारी श्री शशि भूषण शास्त्री जी द्वारा कुमकुम पूजा कराई जाएगी।

मेला आयोजन:

प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य मेला का आयोजन किया जाएगा। इसमें तीन इलेक्ट्रिक झूले, चार ब्रेक डांस, टोरा-टोरा, टॉय-ट्रेन, मिक्की माउस, वाटरबोल्ट, और विशेष आकर्षण रेंजर झूला एवं सुनामी झूला का आनंद जमशेदपुर वासी ले सकेंगे।

विशेष आयोजन:

  • 14 सितंबर 2024, शनिवार को: अंत्योदय आश्रम, बिष्टुपुर में नारायण सेवा का आयोजन।
  • 21 सितंबर 2024, शनिवार को: 6000 श्रद्धालुओं के बीच महाभंडारा।
  • 22 सितंबर 2024, रविवार को: रंकिणी मंदिर से विसर्जन जुलूस, जो कदमा थाना, गोपाल मैदान, विष्णुपुर होते हुए खरकई नदी में संपन्न होगा। जुलूस में झांकियां एवं आतिशबाजी मुख्य आकर्षण होंगे।

जमशेदपुर वासियों से आग्रह है कि इस महोत्सव में भाग लेकर 106वें श्री श्री गणेश पूजा उत्सव को सफल बनाएं।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *