श्री श्याम रात्रि ग्यारस निशान यात्रा: जमशेदपुर में श्याम भक्तों का उत्सव

जमशेदपुर: शहर के श्याम भक्तों के बीच उत्सव का रूप ले चुकी श्री श्याम रात्रि ग्यारस निशान यात्रा के तत्वावधान में इस वर्ष 20 मार्च को विशाल श्री श्याम निशान यात्रा निकाली जाएगी। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए समिति के अनिल मोदी, विमल अग्रवाल एवं अनिल खंडेलवाल ने बताया कि समिति द्वारा हर माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी को निशान यात्रा निकाली जाती है। इस माह समिति की यह 148 वीं यात्रा होगी। उन्होंने बताया कि फाल्गुन माह में श्याम भक्ति का विशेष महत्व है। इस माह राजस्थान के खाटू धाम में श्याम बाबा का विशेष मेला लगता है जिसमें देश विदेश के करोड़ों भक्त शामिल होते हैं। जो भक्त सम्याभाव के कारण खाटू धाम नहीं जा पाते उनको खाटू धाम का माहौल यहां निशान यात्रा में मिलता है। यह निशान यात्रा 20 मार्च को रात्रि 6.30 बजे साकची शिव मंदिर से शुरू होकर शहर के विभिन्न भागों का भ्रमण करते हुए जुगसलाई बैकुंठ धाम मंदिर में आकर समाप्त होगी। इस निशान यात्रा में 3000 भक्त अपने हाथों में निशान लेकर पूरे रास्ते बाबा की जय जयकार करते चलेंगे। इस यात्रा के संयोजक विमल अग्रवाल ने बताया कि निशान यात्रा के एक दिन पूर्व भक्त अपने हाथों में श्याम नाम की मेहंदी रचाएंगे। निशान यात्रा में बाबा का चलंत दरबार सजाया जायेगा, जिसमें बाबा की सजीव झांकी सजाई जायेगी। इस दरबार में बाबा का छप्पन भोग लगाया जाएगा। पुरोहितों द्वारा पूरे विधि विधान से पूजन के पश्चात यात्रा की शुरुआत की जाएगी।

इन रास्तों से गुजरेगी यात्रा: साकची शिव मंदिर से पलंग मार्केट, बसंत टॉकीज चौक, साकची थाना रोड, गरम नाला रोड बिष्टुपुर पोस्ट ऑफिस, डायगनल रोड, जुगसलाई थाना रोड, जुगसलाई फाटक, जुगसलाई चौक बाजार होते हुए बैकुंठ धाम मंदिर। रास्ते में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा यात्रा का स्वागत किया जायेगा।

विशेष आकर्षण: श्याम नाम की मेहंदी, बाबा का भव्य फूलों का श्रृंगार, बाबा श्याम से फूलों की होली, छप्पन भोग, लाइव भजन, देवी-देवताओं की विभिन्न झांकियाँ।

समिति के अनिल खंडेलवाल ने बताया कि धर्म प्रेमी बंधुओं में इस आयोजन के प्रति खासा उत्साह है, क्योंकि आयोजन में निरंतरता एवं भक्ति भाव होने के कारण। यात्रियों की सुविधा के लिए निशान प्राप्ति हेतु विभिन्न स्थानों पर निशान कूपन प्राप्ति केंद्र बनाए गए हैं।

कूपन प्राप्ति हेतु स्थान: जुगसलाई में रुचिका सूट, जितेंद्र फैंसी स्टोर, खंडेलवाल कंप्यूटर, साकची में पी एन चौधरी, बाबा कलेक्शन, गिरधारी लाल खेमका, बाराद्वारी में मुरारी मिष्टान भंडार।

यात्रा के संदर्भ में अधिक जानकारी हेतु गौरव खंडेलवाल से 9334434948 एवं नितेश अग्रवाल, बब्बू से 9162475482 पर संपर्क किया जा सकता है।

कार्यक्रम की सफलता हेतु रतन मेंगोटिया, नितेश अग्रवाल, सुनील खंडेलवाल, मनोज शर्मा, गौरव खंडेलवाल, हैप्पी धनुका, विकी अग्रवाल, पंकज चौधरी, संदीप अग्रवाल, ललित मित्तल, अमित अग्रवाल, अरविंद मोदी, अमित संघी, हितेश पारीक, मनीष कसेरा, मनोज मोदी, मोहन अग्रवाल, संदीप बरवालिया एवं सकड़ों श्याम भक्त प्रयासरत हैं।

Leave a Comment