जमशेदपुर : एन आई टी जमशेदपुर में डेवलपमेंट ओफ नैनो रोबोट एण्ड देयर पोटेशियम ऐप्लिकेशन विषय पर सात दिवसीय एस ई आर बी (डीएसटी भारत सरकार) द्वारा प्रायोजित कार्यशाला आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम का उद्ददेश विज्ञानिक ज्ञान व नवाचार को प्रोत्साहित करना है।
इस कार्यशाला में देश के विभिन्न शहरों के संस्थानों से 30 फाइनल ईयर बी टेक पीजी तथा डॉक्टरेट छात्र और छात्राओं को चयनित किया गया। डॉ रिंकू गोंडा डॉ अरविन्द पटेल डॉ के एस के सुधांशु तथा डॉ शैलेश झा ने योगदान दिया। कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि के रुप में टाटा स्टील के सिद्धार्थ राय उपस्थिति रहे। एन आई टी जमशेदपुर के निदेशक प्रोफेसर गौतम सुत्रधार ने कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए आयोजको की सराहना की तथा आगे भी ऐसे कार्यक्रम करते रहने को कहा। यह कार्यक्रम यांत्रिकी विभाग द्वारा आयोजित किया गया था। एन आई टी के डिप्टी डायरेक्टर ने विद्यार्थियों के उत्साह को बनाया तथा शौध और कंसल्टेंसी डीन डॉ एम के सिन्हा ने सभी को संस्थान में चल रहे शौध कार्यो से अवगत कराया।
मौके पर यांत्रिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संजय ने उपस्थित प्रतिभागियों को यांत्रिकी विभाग में हो रहे शौध कार्योंके बारे में जानकारी दी। वक्ता तथा प्रतिभागी भारत के विभिन्न आई आई टी आई आई एस सी एन आई टी तथा अन्य प्रतिष्ठित संस्थानो से इस में शामिल हुए ।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से हुआ।