वरिष्ठनागरिक एकजुट: रेलवे सुविधा और आयुष्मान योजना के लिए लड़ाई जारी।

जमशेदपुर : दिनांक २० ०७ २०२४ को सुबह ११ ०० बजे गांधी घाट पार्क साकची पर सिंहभूम केन्द्रिय वरिष्ठ नागरिक समिति जमशेदपुर और शहर के अन्य वरिष्ठ नागरिक समिति के प्रति निधियों की बैठक केन्द्रीय अध्यक्ष शिव पुजन सिंह की अध्यक्षता में हुई।

यह भी पढ़े :जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी में पाँच सबर छात्राओं का निःशुल्क एडमिशन।

जिसमें रेलवे में वरिष्ठ नागरिकों को पूर्ववत सुविधा बहाल करने तथा आयुष्मान चिकित्सा योजना मे उम्र सीमा निर्धारित करने के लिए उपयुक्त कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने के कार्यक्रम को सांसद विद्युत वरण महतो के आश्वासन पर स्थगित कर दिया गया उन्होंने आश्वासन दिया कि आपलोगो के दोनों मांगों को मैंने पार्लियामेंट में सम्बंधित मंत्री को लिखित दे दिया है।

यह भी पढ़े :लायंस क्लब भारत ने बांटा जरूरतमंद बच्चों के बीच पठन पाठन सामग्री।

आशा है २३ जूलाई के बजट में आपकी मांगे मान ली जाएगी। फिर भी वरिष्ठ नागरिकों ने निर्णय लिया कि अगर बजट में हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो सभी समितियां मिलकर अनिश्चितकालीन धरना के लिए बाध्य हो जायेगी कार्यक्रम में केन्द्रीय अध्यक्ष शिव पुजन सिंह रिचर्ड पसायन कैलाश प्रसाद दिनेश शर्मा बिशम्भर शर्मा हिरा सिंह इत्यादि मौजूद थे।

Leave a Comment