करीम सिटी कॉलेज में महान शिक्षाविदों के विचारों पर संगोष्ठी का आयोजन ।

एकदिवसीय संगोष्ठी का आयोजन

जमशेदपुर : 4 जुलाई, 2024 जमशेदपुर करीम सिटी कॉलेज के शिक्षा संकाय द्वारा महान शिक्षाविदों के विचारों पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।करीम सिटी कॉलेज के शिक्षा संकाय द्वारा महान शिक्षाविदों के विचारों पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़े :करीम सिटी कॉलेज के 18 छात्र-छात्राओं का हुआ कैंपस सिलेक्शन।

इस कार्यक्रम में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग से डॉ. शिबानुर रहमान को मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया। डॉ रहमान ने विचार और विचारधारा के अंतर के बारे में बताया। उन्होंने सेमिनार कांफ्रेंस और वर्कशॉप के बीच के सूक्ष्म अंतर को भी समझाया। कार्यक्रम का प्रारंभ डॉ. सुचेता भुइयां ने मुख्य अतिथि और कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रियाज को पुष्पगुच्छ देकर की।

संगोष्ठी

उसके बाद शिक्षा संकाय की वरिष्ठ प्राध्यापिका और सेमिनार की को- कन्वेनर डॉक्टर परवीन उस्मानी ने संगोष्ठी का संक्षिप्त परिचय दिया। उद्घाटन सत्र का संचालन डॉ शीतल पांडे द्वारा किया गया। उद्घाटन सत्र का समापन प्रो सुबुही रहमान के वोट ऑफ थैंक्स द्वारा हुआ । ब्रेक के बाद दस विद्यार्थियों के साथ पहला सत्र शुरू हुआ। इसकी मॉडरेटर प्रो. स्नेहा चौधरी थीं। अध्यक्ष डॉ. परवीन उस्मानी और प्रो. रितु राज तिग्गा थी। दस विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक अपनी प्रस्तुति दी।

यह भी पढ़े :करीम सिटी कॉलेज, मानगो, मनोविज्ञान विभाग ने आयोजित किया एकदिवसीय कार्यशाला।

ब्रेक के बाद अगले दस विद्यार्थियों के साथ दूसरा सत्र शुरू हुआ जिसकी मॉडरेटर डॉ. अनामिका सिंह थीं। इसमें अध्यक्ष डॉ. शीतल पांडेय और डॉ. प्रियंका प्रियदर्शनी थीं। समापन समारोह में स्वागत भाषण प्रो. पंकज कुमार झा ने दिया। पूरे सेमिनार सत्र का फीडबैक बीएड सेमेस्टर 1 की इशरत परवीन ने दिया। इस कार्यक्रम का समापन भाषण डॉ. रंभा कुमारी ने दिया। इस कार्यक्रम की समन्वयक प्रो. नुसरत बेगम थीं। कार्यक्रम का समापन प्रो. अनिल कुमार यादव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Leave a Comment