जमशेदपुर, 20 मार्च 2024: स्वदेशी मेला में समाज निर्माण में वरिष्ठ नागरिकों की भूमिका पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में जवाहरलाल शर्मा जी, रमेश कुमार और प्रोफ़ेसर बी कुमार जी उपस्थित रहे। मंच संचालन अभय सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन राजपति जी ने किया।
संगोष्ठी में वरिष्ठ नागरिकों के सामाजिक योगदान पर गहन चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन हैं और उनके पास ज्ञान और अनुभव का खजाना होता है। समाज निर्माण में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
संगोष्ठी के बाद महिलाओं के लिए एक मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के संयोजक देव कुमार जी रहे। प्रतियोगिता में पूर्णिमा कुमारी ने प्रथम पुरस्कार, संगीत कुमारी ने द्वितीय पुरस्कार और पायल डे जी ने तृतीय पुरस्कार जीता।
इसके अलावा, टाटा मेन हॉस्पिटल के हृदयरोग विभाग के हेड डॉ मंदार साह, डॉ विमलेंदु, डॉ जयदीप और उनकी टीम ने लोगों को CPR तकनीक की जानकारी दी। मुम्बई से प्रसिद्ध हृदय रोग विशेष्ज्ञ डॉ श्रीमती सुमैय्या राघवन जी सीधे इस आयोजन में ऑनलाइन जुड़कर लोगों को मार्गदर्शन दिया।
यह भी पढ़ें : धालभूम एसडीओ पारुल सिंह ने एमजीएम अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
डॉ राघवन ने बताया कि हर व्यक्ति अपने आप में एक प्राथमिक उपचार करने वाला डॉक्टर बन सकता है यदि उसने सीपीआर तकनीक सीख ली। उन्होंने कहा कि आज के दौर में हृदयाघात की घटनाएं बहुत बढ़ गई हैं और यदि हम सभी को यह तकनीक आ जाए तो हम ऐसे व्यक्ति को, जिसे हार्ट अटैक हुआ है, उसका प्राथमिक इलाज सीपीआर तकनीक से कर सकते हैं।
सांस्कृतिक संध्या में सुबीर मजूमदार ने जादू का प्रदर्शन किया और प्रसिद्ध नाटककार गौतम गोप ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज को मतदान के वक्त सही प्रत्याशी का चुनाव करना और भारतीय महिलाओं का सम्मान करने का विषय दिखलाया।
सांस्कृतिक संध्या के अतिथिगण चमकता आईना के संपादक जयप्रकाश राय, एमजीएम की डॉक्टर विनीत सहाय, डॉक्टर शर्मिष्ठा और क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष शंभू नाथ सिंह जी को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सीबीएमडी के निदेशक मंजू ठाकुर, खादी ग्रामोद्योग आयोग के पूर्वी भारत के सदस्य मनोज सिंह जी, प्रांत की महिला प्रमुख मधुलिका मेहता जी, प्रांत के चिकित्सा प्रमुख डॉ अनिल राय जी ने मिलकर सम्मान प्रदान किया।
CPR तकनीक प्रशिक्षण हेल्प क्रॉस सोसाइटी और स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त प्रयास से किया गया। इस प्रशिक्षण में अध्यक्ष बी के शर्मा और सचिव विनोद कसेरा जी का विशेष सहयोग रहा।
यह आयोजन समाज के सभी वर्गों के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश था। यह दर्शाता है कि समाज के सभी सदस्यों को मिलकर काम करना होगा ताकि एक बेहतर समाज का निर्माण किया जा सके।