जमशेदपुर : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में व्यवसायियों के साथ आये दिन हो रही साईबर फ्रॉड की घटना, आईसीआईसीआई बैंक द्वारा व्यापार एवं निर्यात हेतु दी जाने वाली ऋण सुविधाओं बैंक गारंटी, सप्लाई चेन, बिल डिस्काउंटिंग इत्यादि विषय पर एक सेमिनार का आयोजन मंगलवार, दिनांक 25 जून, 2024 को संध्या 7.00 बजे से किया गया है। सेमिनार में आईसीआईसीआई बैंक के एक्सपर्ट इन विषयों पर विस्तृत जानकारी व्यापारियों एवं उद्यमियों को उपलब्ध करायेंगे। यह जानकारी उद्योग उपसमिति के उपाध्यक्ष पुनीत कावंटिया एवं सचिव बिनोद शर्मा ने संयुक्त रूप से दी।
यह भी पढ़े :मानगो डिमना चौक के होटल में लगी आग।
उपाध्यक्ष पुनीत कांवटिया ने बताया कि वर्तमान समय में व्यापारी उद्यमियों के साथ विभिन्न तरह के फ्रॉड साईबर अपराधियों के द्वारा किया जा रहा है। थोड़ी सावधानी बरतकर इन साईबर अपराधों से बचा जा सकता है। आई.सी.आई.सी.आई. बैंक के द्वारा आयोजित उक्त सेमिनार का मुख्य बिन्दु साईबर अपराध से संबंधित होगा जिसमें एक्सपर्ट विस्तृत रूप में व्यापारी उद्यमियों को जानकारी उपलब्ध करायेंगे और बैंकों के द्वारा इसके लिये क्या कदम उठाये जा रहे हैं इसके बारे मे बतायेंगे। साथ ही सेमिनार में आये एक्सपर्ट वक्ता आईसीआईसीआई बैंक द्वारा व्यापार एवं उद्यम के विकास हेतु बैंक द्वारा दिये जा रहे सुविधाओं को भी सदस्यों के समक्ष विस्तृत रूप में रखेंगे।
सचिव बिनोद शर्मा ने कहा कि विभिन्न बैंकों द्वारा आज व्यवसायी उद्यमियों को तरह-तरह की सुविधायें मुहैया कराई जा रही है। इसी कड़ी में आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहकों को उनके व्यापार हेतु दिये जा रहे विभिन्न तरह के व्यवसायिक ऋण, बायर्स क्रेडिट, एक्सपोर्ट पैंकिंग क्रेडिट, बैंक गारंटी, सप्लाई चेन, बिल डिस्कांउंटिंग इत्यादि विषय पर जानकारी देंगे।
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने चैम्बर सदस्यों के साथ व्यापारी उद्यमियों से कहा है कि वे चैम्बर द्वारा आयोजित इस लाभकारी सेमिनार में अवश्य उपस्थित हों ताकि साईबर फ्रॉड से कैसे बचा जा सके, बैंक्स इसमें अपने ग्राहकों की क्या मदद करते हैं इत्यादि जानकारी के साथ बैंक के द्वारा मिलने वाली विभिन्न तरह ऋण और सुविधाओं का लाभ उठा सके।
यह भी पढ़े :बुजुर्ग महिला से सोने की चेन छीनने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार।
चैम्बर के अन्य पदाधिकारियों मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, सुरेश शर्मा लिपु, कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया ने भी सदस्यों से आग्रह किया है कि वे इस सेमिनार में उपस्थित होकर इसका लाभ उठायें।