गायत्री ज्ञान मंदिर: नारी सशक्तिकरण एवं युवा जागरण शिविर की तैयारी पर गोष्ठी संपन्न

जमशेदपुर : भालूबासा स्थित गायत्री ज्ञान मंदिर के प्रांगण में शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे पूर्वी जोन प्रभारी आदरणीय घनश्याम देवांगन जी, झारखंड के जोनल समन्वयक आदरणीय श्री रामनरेश प्रसाद जी, आदरणीय श्री प्रसेंन कुमार सिंह जी, रांची से आदरणीय श्री जयनारायण जी, अशोक साहू जी एवं युवा प्रकोष्ठ शांतिकुंज हरिद्वार के आदरणीय श्री नीरज कुमार जी की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह गोष्ठी आगामी दिसंबर में होने वाले नारी सशक्तिकरण शिविर और प्रांतीय युवा जागरण शिविर की तैयारियों पर केंद्रित थी।

गायत्री परिवार प्रज्ञा महिला मंडल और नयुगदल युवा मंडल के कार्यकर्ता भाई-बहनों ने इस गोष्ठी में भाग लिया। आयोजन समिति के आदरणीय श्री ताराचंद अग्रवाल जी ने अब तक की तैयारियों का विस्तार से वर्णन किया। इसके तहत बिरसा मुंडा टाउन हॉल, स्वर्ण मंडप और टाटा यात्री निवास को सुरक्षित किया जा चुका है। राज्य के 24 जिलों के मुख्य प्रबंधक, ट्रस्टियों, जिला समन्वयकों, जिला महिला प्रतिनिधियों और जिला युवा प्रतिनिधियों को निमंत्रण पत्र भी भेजे जा चुके हैं।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : ऱघुवर दास में हिम्मत है तो इस्तीफा देकर चुनाव लड़े, बहू की आड़ में राजनीति करना बंद करें – डा. अजय

शांतिकुंज प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम की महत्ता पर जोर देते हुए बताया कि यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण आयोजन होने जा रहा है, जिसमें आप सभी की जागरूकता और सक्रियता आवश्यक है। इस कार्यक्रम की विशेषता यह है कि शांतिकुंज हरिद्वार से आदरणीया बहन शेफाली पंड्या जी अपनी ब्रह्मवादिनी बहनों की टोली के साथ स्वयं पधार रही हैं। इससे यह स्पष्ट है कि कार्यक्रम की महत्ता अत्यधिक है, और पूरे प्रदेश से सक्रिय महिला और युवा कार्यकर्ताओं की भागीदारी होगी।

आयोजन की सफलता के लिए कुल 24 विभाग बनाए गए हैं, जिसमें समयदान करने वाले कार्यकर्ता अपनी-अपनी रुचि के अनुसार योगदान सुनिश्चित कर सकते हैं। गोष्ठी में उपस्थित कार्यकर्ता भाई-बहनों को संकल्प दिलाया गया और एक उत्साहपूर्ण वातावरण में बैठक संपन्न हुई। गोष्ठी के अंत में महिला मंडल की अध्यक्ष बहन जसवीर कौर ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

गोष्ठी के पश्चात केंद्रीय प्रतिनिधियों ने आयोजन स्थल का भ्रमण किया और उपस्थित कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Leave a Comment