जमशेदपुर : कदमा भाटिया बस्ती स्तिथ पंचवटी क्लब में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कदमा शाखा द्वारा आयोजित पांच दिवसीय द्वादशज्योर्तिलिंग आध्यात्मिक दर्शन मेला का आज दूसरे दिन विशेष आकर्षण बर्फानी बाबा अमरनाथ बाबा रहे अच्छी संख्या में भक्त जन इनके दर्शन का लाभ लिए, प्रदर्शनी में लगाये गये प्रेरणादायी, जीवनउपयोगी एवम राजयोग के चित्र उन्ह विशेष आकर्षित किया, ब्रह्माकुमारीज बहनों द्वारा जिज्ञासुओ को राजयोग की विस्तृत जानकारी दी गयी।
यह भी पढ़े :सावन 2024: संस्था एकलव्य की टीम ने सावन के पहले रविवार को किया बाबा भोलेनाथ का श्रृंगार
भोलेनाथ शिव बाबा की संध्या आरती उपरांत स्थानीय बच्चो द्वारा बड़ी ही सुंदर नृत्य ,नाटक तथा संस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी, यह प्रदर्शनी स्थानीय बच्चो को लोगो के बीच अपनी प्रतिभा, कला दिखाने का भी यह एक बहुत सुनहरा मौका देती है, जहाँ वो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शित कर सकते है, ऐसे प्रतिभाशाली बच्चे ब्रह्माकुमारीज बहनों से सम्पर्क कर सकते है, संध्या कार्यक्रम में ब्रह्मकुमारीज बहनों द्वारा अति विशिष्ट,अतिथियो, समाजसेवीयो को अंगवस्त्र और ईश्वरीय सौगात देकर सम्मान किया गया।
संध्या आरती में शहर के समाजसेवी युवा नेता शंभू नाथ चौधरी, धनंजय सिंह, अखिलेश दुबे, अर्जुन सिंह, समाज सेवी बी बी सिंहजी, शशि आचार्य जी एंटीकरप्शन एक्टिविस्ट उपस्तिथ थे,बड़ी संख्या में आये शिव बाबा भोलेनाथ के भक्त जनों को बी के संजू दीदी ने अध्यात्म और स्वयं शिव परमात्मा द्वारा दिया गया राजयोग के महत्व को समझाते हुए कहा कि आज हर व्यक्ति खुशी शांति चाहता है लेकिन इन खुशियो को बाहरी पदार्थ में ढूंढते हुए जीवन बिता देता है ,लेकिन सच्ची आत्मिक शांति और खुशियां मिल नहीं पाती, राज योग द्वारा हम अपने आंतरिक खुशियों को पा सकते हैं।
यह भी पढ़े :श्रीराम को स्मरण कर संपन्न हुई रामार्चा पूजा।
आत्मा का स्वधर्म ही सुख शांति प्रेम और आनंद है जब हम राजयोग द्वारा अपनी आत्मिक गुणों और शक्तियों को पहचानेंगे तो जीवन के सभी विघ्न बाधाओ को सहजता से पार कर लेंगे हमारी आंतरिक खुशी भी बनी रहेगी,किसी भी परिस्थिति में विचलित नहीं होंगे,बी के गोपाल भाई ने मंच संचालन के साथ प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज द्वारा दिए जा रहे सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी , नारी शक्ति द्वारा चलाए जा रहा विश्व की सबसे बड़ी संगठन है अपने 10000 शाखाओ के साथ विश्व के 140 देश में अपनी विभिन्न विभागों द्वारा देश विदेश के हर क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रही है जो कोने-कोने में लोगों के वैचारिक मूल्यों को श्रेस्ठ बना कर उनके जीवन तथा समाज को सुखमय बनाने का कार्य करती है l आज के कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी गंगा बहन, अलका बहन, प्रीति बहन, के साथ दिनेश भाई, शैलेंद्र भाई, आभा बहन सोमा बहन, पुष्पा बहन, का विशेष सहयोग रहा।