कमलेश ज्वैलर डकैती और मर्डर केस में दूसरा आरोपी गिरफ्तार।

पुलिस की गिरफ्त में मुल्जिम

भिवाड़ी, राजस्थान (मुकेश कुमार शर्मा): भिवाड़ी पुलिस द्वारा कमलेश ज्वैलर डकैती और मर्डर केस में दुसरे आरोपी अनिल कुमार को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक जिला भिवाड़ी ज्येष्ठा मैत्री ने बताया कि आरोपी अनिल कुमार हांसी से मय वारदात में प्रयुक्त वाहन को डिटेन कर भिवाड़ी लाने के दौरान रास्ते में आरोपी बाथरूम करने उतरा और जाप्ते को धक्का देकर भागा और खड्डे में गिरने से पैर की हड्डी टूट गई जिसको राजकीय अस्पताल भिवाड़ी में प्राथमिक उपचार करवाया गया। जिसको उपचार देकर वापीस थाना लाया गया। कुछ दिनों पहले भिवाड़ी पुलिस द्वारा पहले मुल्जिम को दिल्ली से गिरफ्तार किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें : भ्रष्टाचार की ओर कदम बढ़ाते सरिया अंचल के कर्मचारी।

Leave a Comment