Connect with us

TNF News

जूसको लैंड डिपार्टमेंट के हेड अमित कुमार जी को प्रतिलिपि देते हुए सर्वदलीय जन एकता मंच के संयोजक संजीव आचार्य।

Published

on

जन

जमशेदपुर : कदमा स्थित मेन रोड गोल चक्कर के समीप पुराना फूड प्लाजा / एक माननीय के घर के बगल में लगभग 40 फीट / 15 फीट सार्वजनिक जगह रातों-रात सेट डालकर फ्लोर ढलाई कर दुकान/ मकान/ ऑफिस बनाने एवं 100 साल पुराने कदमा के. डी फ्लैट के 03 रोड को बाउंड्री देकर बंद करन कदमा क्षेत्र के जनमानस का रास्ता बाधित करने के संबंध में,महोदय से यह निवेदन पूर्वक आपका ध्यान आकृष्ट कर यह सूचित करना चाहते हैं।

यह भी पढ़े :कुदलीबाड़ी शमशान घाट में कचरों के निस्तारण के लिए लगाई गई प्रोसेसिंग मशीन।

हम लोगों ने पिछले दिनों टाटा कंपनी लैंड डिपार्मेंट कार्यालय परिसर पर एवं उपायुक्त कार्यालय पत्रांक संख्या- 1727, 24/01/24,उपायुक्त पत्रांक संख्या- 3248, 13/02/24, उपायुक्त पत्रांक संख्या- 4755, 01/03/24, पत्रांक संख्या- 012/sjam/24, 28/03/24, पत्रांक संख्या -067/sjam/24, 28/06/24 के द्वारा लिखित रूप से लगातार आपको एवं जिला प्रशासन के लगभग सभी वरीय पदाधिकारीयो को सूचित करवाया है कि किस तरह से एक माननीय एवं टाटा जूसको कंपनी के वर्तमान कार्यरत पदाधिकारीयो के द्वारा बीना जिला प्रशासन/ अंचल पदाधिकारी सहित प्रशासनिक अनुमति के बगैर रातों-रात 100 साल पुराने कदमा स्थित केडी फ्लैट मेन रोड एवं आउटर सर्किल रोड को रातों-रात ग्रिल दीवार बाउंड्री लगाकर बंद कर दिया गया है।

यह मामला का अभी तक निष्पादन नहीं हो पाया कि आज फिर से कदमा स्थित मेन रोड गोल चक्कर के समीप पुराना फूड प्लाजा / एक माननीय के घर के बगल में लगभग 40 फीट / 15 फीट सार्वजनिक जगह रातों-रात सेट डालकर फ्लोर ढलाई कर दुकान/ मकान/ ऑफिस बनाया जा रहा है दिनदहाड़े के जिला प्रशासन, प्रबंधक टाटा स्टील, लैंड डिपार्मेंट,अंचल पदाधिकारी अप नगर आयुक्त जमशेदपुर अक्षय के आदेश के अगर इस तरह से निर्माण कार्य किया जा रहा है जो सरासर गलत है।

यह भी पढ़े :घर-घर पाइपलाइन एवं नया कनेक्शन द्वारा पेयजल आपूर्ति को लेकर आदित्यपुर निवासियों ने दिया ज्ञापन

हम जनमानस इसका विरोध करते हैं एवं अथ्थाशीघ्री जांच कर अवैध रूप से बन रहे इस निर्माण को रोका जाए एवं पिछले 5 माह से बंद पड़े कदम कद फ्लैट के तीनों सार्वजनिक रोड को खोला जाए आम जनमानस के लिए हम आंदोलन करने के लिए वाद्य हो जाएंगे जिसकी सारी जवाब दे ही जिला प्रशासन एवं वर्तमान सरकार की होगी!आज किस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित विनोद दे, सुखराम मुंडा, मनकेश्वर चौबे सुमित कुमार, नवीन कुमार, कन्हैया पांडे, राजकुमार साहू, स्वप्न राय, चंदन दास, प्रतीक जेन सुमित कुमार, लालटू कुमार, अंशुल कुमार, धीरज परमार, सूर्य चौधरी, मनदीप सिंह, हरमन सिंह प्रिंस सिंह उपस्थित थे

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *