समाज सेवी अहमद रज़ा खान सुपुर्ते ख़ाक किए गए

जमशेदपुर: आज दिनांक 6 मार्च 2024 को समाज सेवी अहमद रज़ा खान का देहांत लंबी बीमारी के बाद उनके घर पर हो गया था और उनके जनाज़े की नमाज़ आज़ादनगर ईदगाह में ज़ोहर के बाद पढ़ाई गई और सुपुरते ख़ाक ज़ाकिरनगर कब्रिस्तान में किया गया। इनके जनाज़े में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता, मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान, हाजी नाजी रोशाद, अल कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज के एक प्रिंसिपल कैसर जमील, आजाद नगर थाना शांति समिति के सक्रिय सदस्य शाहिद परवेज़, ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर, इमाम फरीद शिवानी, इमाम अब्दुल मलिक मिस्बाही, ज़ाकिर नगर कब्रिस्तान कमेटी के सेक्रेटरी नूर उल हक, असिन इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर आसिफ मेहमूद, खालिद इकबाल, आलम फाउंडेशन के सैयद तारिक, डॉ अफरोज शकील, मुजाहिद खान, इमाम आफताब कादरी, मोइनुद्दीन अंसारी, मोहम्मद अंसार, करीम सिटी कॉलेज के प्रोफेसर खुर्शीद खान, मास्टर जावेद, समाजसेवी समूह खान उनके जनाज़े में शामिल हुए और मिट्टी देने के बाद उनके मकफेरत की दुआ की। कब्रिस्तान में मिट्टी देने के बाद, संध्या तीन बजे स्वर्गीय अहमद रज़ा खान और शकील अनवर खान की याद में एमजीएम अस्पताल में ज़रूरतमन्द 500 लोगो को ह्यूमन वेल्फेयर ट्रस्ट की ओर भोजन कराया गया।

इसे भी पढ़ें: विश्व स्तरीय पत्रकार संगठन इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जमशेदपुर इकाई ने किया पत्रकारों को सम्मानित।

Leave a Comment