Connect with us

स्वास्थ्य

सैल्यूट तिरंगा द्वारा जुगसलाई में मेगा निशुल्क जांच शिविर आयोजित

Published

on

सैल्यूट तिरंगा द्वारा जुगसलाई में मेगा निशुल्क जांच शिविर आयोजित

जमशेदपुर 26 फरवरी, 2024: को जुगसलाई में मेगा निशुल्क जांच शिविर आयोजित किया जाएगा। सैल्यूट तिरंगा झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी द्वारा इस शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें स्वास्थ्य जांच और दवा वितरण कार्यक्रम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें :

मुख्य खबर: राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत शिविर का आयोजन

जमशेदपुर में क्लासिक और विंटेज कार एवं बाइक रैली का तीसरा संस्करण

शिविर 26 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक जुगसलाई के गौरी शंकर रोड, नसीम मैरिज हॉल में किया गया। इसमें विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा उपलब्ध इलाज हुआ। डॉ रोहित झा (आँख के लिए), डॉ प्रशांत आर्या (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ अखलाक अहमद (हार्ट स्पेशलिस्ट), डॉ सुभाशीष डे (जनरल फिजिशियन), अमृता सिंह (महिला रोग विशेषज्ञ), डॉ सुजीत (डेंटल) आदि विशेषज्ञ शिविर में उपलब्ध रहें। इस मौके पर नसीम मैरिज हॉल के प्रबंधक मोहम्मद सूबेद ने एक बैठक का आयोजन किया, जिसमें नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह, सह संयोजक रवि शंकर तिवारी, अजय पांडेय, महमूद आलम उर्फ पोलू, मोहम्मद इम्तियाजउद्दीन, याकूब खान, मोहम्मद शाहिद, बदरुद्दीन अहमद, आदि कई लोग उपस्थित थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *