रिपोटर : जय कुमार
चक्रधरपुर : कुरमाली अल्बम में चक्रधरपुर की बाघमारा गांव में रहने वाली सलोनी महतो इन दिनों काफी नाम कमा रही है. सलोनी महतो ऑफिसियल इनका यूट्यूब चैनल है. इस चैनल में एक कुरमाली गाना “नाचोब मादल ताले’ आ चुका है. यह अल्बम चक्रधरपुर के पंपु डैम में शूट हुआ है. यह सांग पूरी तरह से क्षेत्रीय कुरमाली भाषा से सुसज्जित है.
इससे पहले भी ये अपने क्षेत्रिय भाषा नागपुरी, कुरमाली गीतों के अल्बम में काम कर चुकी है. ये शूट बाल कलाकार और दोस्तो के सहयोग से पूरा हुआ है. खासकर इनके मम्मी, पापा और भाई का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है. अपने आप में हिम्मत रखकर सोशल मीडिया पर कदम रखी. बहुत सारे कठिनाइयों का सामना करते हुए यहां तक पहुंच पाई है.
यह भी पढ़े :बजट से मध्यवर्गीय करदाताओं को राहत-श्री राकेश सिंह।
इस सांग में मुख्य कलाकार में सलोनी महतो एवं रेखा महतो, बाल कलाकार में ईशान, डायरेक्टर सिनेमैटिक वाहिद, प्रोडूसर सलोनी महतो, सिंगर पोमी मोहंता, लिरिक्स कंपोजर प्रशांत कुमार, म्यूजिक दीपू भाई, मिक्स मास्टर और एडिट म्यूजिकल साजिद,रिकॉर्डर आरके स्टूडियो (संसा),मैनेजमेंट – सलोनी महतो और किशन बहादुर तथा प्रतिभा, मोनिका, प्रियंका, जूली, मोहित, अमरजीत, रोहन का इस सांग को बनाने में बहुत योगदान रहा.
सलोनी महतो चाहती है कि पूरे चक्रधरपुर और झारखंड का नाम रोशन करे.