Rural SP conducted surprise inspection: रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु ग्रामीण एसपी ने देर रात किया चेक पोस्टों का औचक निरीक्षण, दिया निर्देश।

To ensure peaceful completion of Ram Navami festival, Rural SP conducted surprise inspection of check posts late at night and gave instructions.

जमशेदपुर, 17 अप्रैल, 2024: आज देर रात्रि, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिन्हा ने सीमावर्ती राज्य एवं जिला के अंतरराज्यीय एवं अंतरजिला चेक पोस्टों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां तैनात दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं बलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु दिशा-निर्देश:

पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिन्हा ने रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने तथा विधि व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दी पोखर टीओपी का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ड्यूटी में तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं बलों को ब्रीफ करते हुए पर्व के दौरान शांति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

THE NEWS FRAME THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें:एनसीसी कैडेट ने समाहरणालय से निकाली मतदाता जागरूकता रैली, शहरवासियों को मतदान के लिए किया प्रेरित

निरीक्षण के दौरान क्या-क्या पाया गया:

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिन्हा ने पाया कि सभी चेक पोस्टों पर सतर्कता बरती जा रही है। तलाशी एवं जांच कार्य भी प्रभावी ढंग से किया जा रहा है। उन्होंने दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सतर्कता बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखें।

रामनवमी पर्व को लेकर पुलिस की तैयारी:

पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिन्हा ने बताया कि रामनवमी पर्व को लेकर पुलिस विभाग ने पुख्ता तैयारी की है। सभी थाना क्षेत्रों में शांति समितियों की बैठकें आयोजित की जा रही हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष गश्त लगाई जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।

Leave a Comment