रोटरी क्लब ने श्री मोनी गौशाला में भेेंट किया वाटर कूलर।

राजस्थान : तिजारा रोटरी क्लब भिवाड़ी द्वारा गौशालाओं में जाकर लगातार गौ सेवा में सहयोग किया जा रहा है। रोटरी क्लब द्वारा श्री मोनी बाबा गौशाला में वाटर कूलर एवं जुन माह में तेज गर्मी को देखते हुए पांच बड़े कुलर गौ वंशो के लिए भेंट किये थे।रोटरी क्लब के सदस्यों ने गायों को हरा चारा, गुड़ खिलाया। एवं औषधीय पौधे लगायें।

यह भी पढ़े :एक पेड़ मां के नाम अभियान में भाग लेकर ‘हरित राजस्थान, समृद्ध राजस्थान’ के संकल्प को साकार करें – केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव

गौशाला के कर्मचारियों के लिए एक आवास के लिए एक कमरा बनाने की घोषणा की। गौशाला को कुल सवा दो लाख रुपए का सहयोग किया है। रोटरी क्लब के अध्यक्ष नीरज झालानी ने बताया कि अनादिकाल से मानव जाति गौ माता की सेवा कर अपने जीवन को सुखी, समृद्ध, निरोग, ऐश्वर्यवान एवं सौभाग्यशाली बनाती चली आ रही है।

गौशाला

इसी कड़ी में रोटरी क्लब ने गऊमाता की सेवा में एक छोटी सी आहुति दी।इस अवसर पर गौशाला कमेटी के उपाध्यक्ष बने सिंह भिदुडी एवं सचिव देशपाल यादव ने सभी का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रोटरी क्लब द्वारा क्षेत्र में लगातार इस तरह के समाजसेवा एवं गौ सेवा के उद्देश्य से कार्य किये जा रहे हैं वो वास्तव में काबिले तारीफ है।

यह भी पढ़े :जयपुर से ट्रांसफार्मर मंगा कर 12 घंटे में की विद्युत सप्लाई चालू।

तीर्थ स्थानों में सबसे बड़ा गौ निवास स्थान बताया गया है। इस अवसर पर गौ शाला कमेटी उपाध्यक्ष बने सिंह भिदुडी, सचिव देशपाल यादव , संरक्षक खेम गुप्ता, क्लब अध्यक्ष नीरज झालानी, पूर्व अध्यक्ष प्रवीण लांबा ,वीना यादव ,अमित यादव, सचिव हेमंत शर्मा , हरीशपालीवाल , बरखा झालानी, कमल पार्षद सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment