जमशेदपुर अक्षेस उप नगर आयुक्त की अध्यक्षता में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्य की समीक्षा एवं उक्त कार्य को टाटा स्टील यूआईएसएल को सौंपने की तैयारी।

जमशेदपुर : अधिसूचित शेत्र समिति अंतर्गत आने वाले सभी सभी ज़ोन की साफ सफाई कार्य को जल्द से जल्द टाटा स्टील यूआईएसएल को सौंपने की तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है, जिस हेतु जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त श्री कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में शहर के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 एवं साफ सफ़ाई से जुड़े सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर उनके कक्ष में बैठक की गई।

यह भी पढ़े :‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के समर्थन में पौधारोपण – राज्य मंत्री भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा।

बैठक में सर्वप्रथम उप नगर आयुक्त द्वारा वर्तमान सफ़ाई व्यवस्था पर चर्चा की गयी। उनके द्वारा निकाय के पास उपलब्ध संसाधनों, कर्मियों एवं सफ़ाई योजना पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। टाटा स्टील यूआईएसएल के जीएम ओ एंड एम श्री रविंद्र कुमार सिंह द्वारा बताया गया की सफ़ाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए उनकी टीम तैयार है। उप नगर आयुक्त द्वारा दिशा निर्देश दिया गया की सफ़ाई कार्य को अच्छे ढंग से करने के लिए जल्द से जल्द फेस वाइज़ कार्य को किया जाना है।

सभी संबंधित स्टेकहोल्डर के साथ बैठक करते हुए जेआईटीसी अधिसूचना के अनुरूप टाटा स्टील यूआईएसएल के माध्यम से लोक स्वास्थ्य के कार्यों को जल्द से जल्द प्रारंभ कर दिया जाना है। बैठक में उप नगर आयुक्त द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण के मार्गदर्शिका पर चर्चा की गयी एवं विभिन्न बिंदुओं पर कार्य करने का निर्देश दिया गया यथा – शहरी क्षेत्रों में बढ़ते कुड़े पॉइंट्स को कम करना, सभी बाजारों/सार्वजनिक स्थलों में नाइट स्वीपिंग, शहर को बड़े कुड़ेदानों से मुक्त करना, सभी घरों को डोर टू डोर सेवा से जोड़ना, बड़े संस्थान जैसे होटल, रेस्तरां आदि को स्वयं संचालित बायो गैस सिस्टम को अधिष्ठापित करवाना, RRR थीम पर कार्य करना, वैसे फ्लैट कंप्लेक्स जो डोर टू डोर सेवा से वंचित हैं उन्हें जोड़ना, जो ना जुड़े नोटिस निर्गत करना, सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करना एवं उसके विकल्पों पे कार्य करना, साफ सफ़ाई नियमों का उलंघन करने पर झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 के अंतर्गत धाराओं के अनुरुप दण्ड अधिरोपित करना।

यह भी पढ़े :मेघ बाहर’ कवि गोष्ठी: झारखंड पेंशनर समाज एवं बहुभाषीय साहित्यिक संस्था ‘सहयोग’ द्वारा आयोजित।

बैठक में टाटा स्टील यूआईएसएल के डिप्टी जेनरल मैनेजर श्री कर्नल पॉल अर्नेस्ट, चीफ़ डिविज़नल मैनेजर श्री मनोज सिंह शेखावत, जमशेदपुर अक्षेस के सहायक अभियंता श्री संजय सिंह, कनिय अभियंता श्री प्रधान एवं नगर प्रबंधक सुश्री क्रिस्टीना कच्छप उपस्थित हुए।

Leave a Comment