पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड सरकार की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षात्मक बैठक।

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त, उप विकास आयुक्त सहित विभागीय पदाधिकारी हुए शामिल

जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड सरकार श्री राजश शर्मा की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल, उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार समेत अन्य विभागीय पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए। जमशेदपुर एवं आदित्यपुर प्रमंडल में पेयजलापूर्ति योजनाओं के क्रियान्वयन की अधतन स्थिति, जल जीवन मिशन में प्रगति तथा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), प्रखंडवार FHTC कवरेज, मल्टी विलेज स्कीम, प्रोजेक्ट क्लीयरेंस में एनओसी की समस्या, पेयजल जांच लेबोरेटरी, निर्माणाधीन प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट समेत अन्य विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश बैठक में दिए।

मिशन

 

पाइप वॉटर स्कीम से सभी सरकारी भवनों को जोड़ें

सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल जीवन मिशन के तहत जितनी भी छोटी-बड़ी योजनायें जिला में ली गई हैं उनको निर्धारित समयावधि में पूर्ण करायें । उन्होने कहा कि जल जीवन मिशन से आच्छादित सभी गांव और घर में नल से जल पहुंचे इसे सुनिश्चित करें। जलापूर्ति योजनाओं का संचालन एवं रखरखाव बेहतर तरीके से हो इसपर विशेष ध्यान दें। जिन क्षेत्रों में पाइप वॉटर स्कीम स्वीकृत हैं वहां के स्वास्थ्य उप केन्द्र, सरकारी स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय आदि को इससे जरूर जोड़ें। बरसात के दिनों में लोगों को दूषित पेयजल की समस्या नहीं हो इसकी जांच करते रहें। लेबोरेटरी से पेयजल जांच के लिए जलसहिया को सक्रिय करने तथा जिन जल सहिया द्वारा कार्य में रूचि नहीं ली जा रही उनके स्थान पर नए जल सहिया रखने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े :जिला दण्डाधिकाारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला दूरसंचार समिति की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने योजनाओं के क्रियान्वयन में विभिन्न विभागों से एनओसी संबंधी मुद्दे को जिला समन्वय समिति की बैठक में रखने का निर्देश दिया जिससे जिला स्तर पर ही त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। योजनाओं का उचित प्रचार-प्रसार पर बल देते कहा कि लोगों के बीच इसकी जानकारी रहे कि किसी समस्या के समाधान के लिए किनसे संपर्क करना है। सभी जेई को ब्लॉक दिवस के दिन प्रखंड मुख्यालय में रहने का निर्देश दिया गया। जमशेदपुर एवं अदित्यापुर नें निर्माणाधीन प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को तय समयावधि में पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) की समीक्षा में उन्होने कहा कि व्यवहार में बदलाव लाकर ही इस अभियान को सफल बनाया जा सकता है। खुले में शौच का दुष्प्रभाव, प्लास्टिक या अन्य कचड़े का किस तरह का निस्तारण किया जाए कि हमारे पर्यावरण पर प्रतिकूल असर नहीं पड़े इन सभी को लेकर आम जनमानस में जागरूकता काफी अहम है।

यह भी पढ़े :जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नीलाम पत्रवाद की समीक्षा बैठक।

बैठक में मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता समेत अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

Leave a Comment