कारगिल विजय दिवस की सिल्वर जुबली प्रोग्राम में शामिल होने तीनों सेना के प्रतिनिधि रवाना।

जमशेदपुर : कारगिल विजय दिवस का 25 बर्ष पूरे होने पर पूरे देश मे इस कार्यक्रम को सिल्वर जुबली के रूप में मनाया जा रहा है। नेशनल स्तर पर ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में 19 जुलाई को रजतम मनाया जा रहा है। जिसमें अखिल भारतीय पुर्व सैनिक सेवा परिषद पुर्वी सिंहभूम के प्रतिनिधि मंडल शामिल होने के लिये हुवे रवाना।

यह भी पढ़े :18 जुलाई शहीद दिवस श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम में शामिल होने वालों में PO सुशील कुमार सिंह PO राजीव रंजन HAV दिनेश सिंह SGT अजय कुमार सिंह PO हँसराज सिंह SUB उपेन्द्र प्रसाद सिंह तीनो सेना का प्रतिनिधित्व करेंगे। 19 जुलाई को कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 20 जुलाई को दिल्ली से जमशेदपुर के लिये होंगे रवाना।

Leave a Comment