भारतीय नौसेना की सर्वे एवं गोताखोर टीम के वीर सैनिकों को साहसिक कार्य के लिये भारतीय मानव अधिकार एसोसिएशन एवं पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम के प्रतिनिधियों ने किया सम्मान

जमशेदपुर : भारतीय मानवधिकार एसोसिएशन एवं पूर्व सैनिक सेवा परिषद की पूर्वी सिंहभूम इकाई ने भारतीय नौसेना के सर्वे एवं गोताखोर टीम को उनके कुशल नेतृत्व अदम्य साहस पूर्वक चांडिल डैम में दुर्घटनाग्रस विमान को निकालने के मिशन को पूरा करने के लिये सम्मानित करने का कार्यक्रम आज दिनांक: 27 अगस्त 2024 स्थान: “वेव इंटरनेशनल होटल” के सभागार में संध्या: 5:00 बजे से आयोजित किया गया। जैसा कि विदित हैं कि सोनारी एयरपोर्ट से एक ट्रेनिंग विमान दिनांक: 20 अगस्त को उड़ान भरने के 15 मिनट के बाद से ही ए टी सी से संपर्क टूट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

जिसमें प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षु पायलट का मृत्य हो गया था। एन डी आर एफ की टीम द्वारा पूरी कोशिश के बाद जब विमान का पता नही चला तो स्थानीय प्रशासन के आग्रह और रक्षा राज्य मंत्री के सहयोग से भारतीय नौसेना की टीम ऑपरेशन में जुटी एवं विषम परिस्थितियों का सामना करते हुवे विमान की तलाश करने एवं 7 किलोमीटर दूर 40 फिट गहरे पानी से साल्वेज बैग के सहारे ऊपर लाकर डैम के किनारे तक खींचकर लाया गया। जिसको डी जी सी ए की टीम को दुर्घटना के कारणों की जानकारी के लिये सौंपा गया। नौसेना की टीम द्वारा चलाये जा रहे अभियान में पूर्व सैनिक सेवा परिषद पुर्वी सिंहभूम का भी अतुल्यनीय सहयोग प्राप्त हुआ।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : सार्वजनिक करम अखाड़ा करम पर्व आयोजन समिति की विशेष बैठक शहीद निर्मल महतो कुड़मी भवन राखा आसनतलिया में आयोजित की गयी

इस ऐतिहासिक अभियान के नेतृत्व कर रहे कमांडर जनमेजय सिंह कमांडर वरुण गुप्ता लेफ्टिनेंट आर पी पटेल एवं मास्टर चीफ पेटीआफ़िसर आर एस सैनी के साथ साथ 20 सदस्यीय टीम का मनोबल बढ़ाते हुए शॉल, प्रतीक चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। यह ऑपरेशन सागर में सुई निकालने जैसा कठिन था। पूरे राज्य ही नही पूरे देश की नजर इस अभियान पर था। जिसको भारतीय नौसेना ने पूरा कर देश की शक्तिशाली सेना होने का विस्वास सिविल समाज को दिलाया।

इस कार्यक्रम का संचालन पूर्व नौसैनिक सुशील कुमार सिंह धन्यवाद ज्ञापन भारतीय मानव अधिकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एस एन पाल ने की। इस प्रोग्राम को सफल बनाने वेद प्रकाश मुकेश कुमार सैयद खान एवं पूर्व सैनिक राजीव रंजन दिनेश कुमार सिंह डॉक्टर कमल शुक्ला अशोक कुमार श्रीवास्तव शामिल थे।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment