चक्रधरपुर आदिवासी मित्रमंडल के प्रतिनिधियों ने दिल्ली में शिवाजी राव मोघे को हो भाषा को संविधान के 8वीं अनुसूची में शामिल करने हेतु सौंपा ज्ञापन

दिल्ली/चक्रधरपुर (Jay Kumar) : शनिवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर हो भाषा को 8वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन के पश्चात आज दिनांक 15/09/2024 को आदिवासी मित्रमंडल के प्रतिनिधियों ने कांग्रेस हेडक्वार्टर दिल्ली में आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक सह भूतपूर्व IRS अधिकारी श्री के. सी. घुमरिया के मार्फत अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीमान शिवाजी राव मोघे जी को हो भाषा को संविधान के 8वीं अनुसूची में शामिल करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया।

यह भी पढ़ें : मोटर दुर्घटना दावों के निपटारे में ट्रिब्युनल की भूमिका अहम – मौ. शाकिर, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश

साथ ही श्री मोघे जी के द्वारा जल्द ही देशभर के आदिवासी भाषाओं को 8वीं अनुसूची में शामिल करने को लेकर देश के विभिन्न राज्यों के आदिवासी समूहों के साथ लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी से बैठक करवाने का आश्वासन दिया गया। इस मुलाकात के दौरान आदिवासी मित्र मंडल की ओर से रबिन्द्र गिलुवा, पंकज बांकिरा, सत्यजीत हेमब्रोम और आदिवासी युवा महासभा की ओर से डॉ बबलू सुंडी शामिल हुए।

Leave a Comment