TNF News
रेलवे ने दिया यात्रियों को बड़ा तोहफा! धनबाद से मुंबई का सफर होगा आरामदायक

धनबाद (जय कुमार): धनबाद से महाराष्ट्र की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. रेलवे ने ट्रेन कोल्हापुर‐धनबाद‐कोल्हापुर दीक्षाभूमि एक्सप्रेस ट्रेन नें आइसीएफ कोच की जगह अत्याधुनिक एलएचबी कोच लगाने का ऐलान किया है. चार जुलाई से कोल्हापुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 11045 कोल्हापुर‐धनबाद एक्सप्रेस और सात जुलाई से धनबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 11046 एलएचबी कोच लगेंगे.
18 कोच के साथ चलेगी ट्रेन
इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के चार कोच, शयनयान श्रेणी के सात कोच, तृतीय वातानुकुलित श्रेणी के पांच और तृतीय वातानुकुलित श्रेणी के दो कोच होंगे. आने वाले दिन में कोच के अनुसार टिकट की बुकिंग शुरू होगी.