अवैध फायर आर्म्स हथियार रखने वालों एवं वांछित अपराधियों के विरूद्ध पुलिस थाना भिवाड़ी फैज तृतीय की त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही।

अवैध हथियार रखने का मुल्जिम नवीन को किया गिरफ्तार, मुल्जिम नवीन के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल मय 23 जिन्दा कारतुस किये बरामद,काली स्कारपिओं गाड़ी में कट्टे का भय दिखाकर वारदात करने की फिराक में घुम रहा थाना मुल्जिम,मुल्जिम नवीन के पूर्व में भी मारपीट करने का आपराधिक प्रकरण हैं दर्ज पुलिस थाना भिवाडी फेड

यह भी पढ़े :जिला कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक।

राजस्थान : दिनांक 01.07.2024 को जरियें मुखबीर खास से सुचना मिली की एस.बी.आई बैंक खोली रोड की तरफ एक काली स्कार्पियो खडी हैं जिसमें बदमाश हो सकते हैं । मुखबीर खास की सूचना विश्वसनीय होने पर उक्त सूचना से हमराही जाप्ते को अवगत कराया जाकर मन हैडकानि मुकेश कुमार 161 को अवगत कराया जाकर मय जाप्ते के रवाना होकर एस. बी. आई बैंक सेक्टर – 6 खोली रोड़ पर पहुंचा तो मुखबीर खास से बताये हुलिये के अनुसार एक गाड़ी खड़ी दिखाई दी । जिसकों हमराही जाप्ते की मदद से तुरन्त काली स्कारपिओं खड़ी गाड़ी को घेरा देकर उसमें बैठे व्यक्ति को नीचे उतारकर नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम नवीन पुत्र अजीत सिह जाति गुर्जर उम्र 24 साल निवासी मोहम्मदपुर झाडसा सैक्टर 36 थाना सैक्टर 37 जिला गुरुग्राम हरियाणा होना बताया एवं व्यक्ति की तलाशी ली गई तो दाहिने जेब मे एक देशी पिस्टल व 5 जिन्दा कारतुस व बायी जेब में 18 जिन्दा कारतुस मिले। जिसको मय गाड़ी सहित दस्तयाब किया जाकर हाजिर थाना आयें एवं मुल्जिम नवीन के विरूद्ध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश मन थानाधिकारी सत्यनारायण उप-निरीक्षक द्वारा आरम्भ की गई ।

यह भी पढ़े :मॉडल स्कूल हींगवाहेड़ा ब्लॉक तिजारा के नौ विद्यार्थियों का नेशनल मेरिट कम मींस स्कॉलरशिप (NMMS) में हुआ चयन।

 गिरफ्तारशुदा मुल्जिमान :-

1. मुल्जिम नवीन पुत्र अजीत सिह जाति गुर्जर उम्र 24 साल निवासी मोहम्मदपुर झाड़सा सैक्टर 36 थाना सैक्टर 37 जिला गुरुग्राम हरियाणा ।

०: अपराधिक रिकार्ड ०:-

1. प्रकरण संख्या 158 दिनांक 12.04.2023 धारा 147, 148, 149, 323, 506 आई.पी.सी थाना बादशाहपुर जिला गुरूग्राम (हरि) ।

० बरामद माल ०:-

1. 1 देशी पिस्टल
2. 23 जिन्दा कारतुस
3. 1 काली स्कार्पियो HR 26 EL 0079

Leave a Comment