विधान सभा चुनाव 2024 – जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांगो के वरीय एवं प्रभारी पदाधिकारी के साथ की समीक्षा बैठक, कहा- निष्पक्ष, पारदर्शी, स्वतंत्र एवं भयमुक्त चुनाव कराना प्राथमिकता, सभी कोषांग निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें।
जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में सभी कोषांगो के वरीय एवं प्रभारी पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में विधानसभा निर्वाचन 2024 के सफल संचालन को लेकर गठित विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारियों को आपसी समन्वय तथा निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कोषांगों के दायित्व निर्वह्न का निर्देश दिया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा क्रमवार कार्मिक कोषांग, सामग्री कोषांग, ईवीएम कोषांग, वाहन कोषांग, निर्वाचन कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, व्यय लेखा कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, मीडिया कोषांग, डाक मतपत्र एवं पीडब्ल्यूडी कोषांग, स्वीप कोषांग आदि की कार्ययोजना एवं अबतक के कृत कार्रवाई की समीक्षा की गई। साथ ही मतदान केन्द्रों में उपलब्ध न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं जैसे रैम्प, विद्युत आपूर्ति, पेयजल, शौचालय की उपलब्धता तथा पहुंच मार्ग की स्थिति, व्हील चेयर आदि को लेकर संबंधित कोषांग से जानकारी ली गई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा वाहन कोषांग के पदाधिकारी को निर्वाचन कार्य में इस्तेमाल होने वाले वाहनों का आकलन करते हुए वाहनों का अधिग्रहण की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। उन्होने कहा सभी तरह के वाहनों का अधिग्रहण वाहन कोषाग द्वारा ही किया जाएगा। निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव का घोषणा करते ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।
यह भी पढ़ें : एम एस आईटीआई में ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन
एमसीसी कोषांग को आदर्श आचार संहिता का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित करने, स्वीप कोषांग को कैम्पस एंबेसडर, आवासीय सोसायटी, रेसिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन, स्कूल-कॉलेज के बच्चों के बीच चुनावी जागरूकता अभियान, विभिन्न वर्ग के मतदाताओं जैसे सिनियर सिटीजन, ट्रांसजेंडर, युवा, महिला आदि के साथ बैठक कर मतदान के लिए उनके दायित्वों से अवगत कराने, लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु वोटर अवेयरनेस ग्रुप को सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित कराने, कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्र में SVEEP के तहत विभित्र गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को जागरुक करने, विभित्र माध्यम से अब्सेंटी वोटर्स के लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की सुविधा सम्बन्धित प्रावधानों के व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांग के वरीय पदाधिकरी को अपने-अपने कोषांग का नियमित बैठक कर बेहतर तालमेल स्थापित कर निर्वाचन सम्बन्धित कार्य को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए । उन्होने कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शी, स्वतंत्र एवं भयमुक्त चुनाव कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है, सभी कोषांग यह सुनिश्चित करेंगे कि निर्धारित समयावधि में अपने दायित्वों का निष्पादन करेंगे जिससे सुगमता से निर्वाचन कार्य संचालित किया जा सके।
बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री दीपाकंर चौधरी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम श्रीमती शताब्दी मजूमदार, निदेशक एनईपी, एडीएम (एसओआर), जिला योजना पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी सीओ, नगर निकाय पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।